saroj khan hospitalized, Latest Medical Update : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उनकी उम्र 71 साल है. हालांकि, उनकी तबीयत में सुधार है और जल्द डिस्चार्ज हो सकती हैं.
सरोज खान के पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक ‘कुछ दिनों पहले सरोज खान ने सांस लेने में परेशानी के बारे में बताया, जिसके बाद हम उन्हें अस्पताल लेकर गए. हम सभी लोग टेंशन में आ गए थे. उन्हें कोविड-19 नहीं है. अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं. उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.
चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. 22 नवंबर 1948 को जन्मीं सरोज खान बॉलीवुड में ऐसा नाम है, जिसे हर कोई जानता है और उनके काम की सराहना करता है.
सरोज खान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. सरोज खान ने ‘तेजाब’ के ‘एक दो तीन…’, फिल्म ‘बेटा’ का ‘धक धक करने लगा…’, फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘मेहंदी लगाके रखना’ वे ‘जरा सा झूम लूं मैं…’ फिल्म ‘देवदास’ का गाना ‘मारा डाला…’, फिल्म ‘जब वी मेट’ का गाना ‘ये इश्क हाये…’ आदि जैसे कई गानों को कोरियोग्राफी की है. लोगों को उनकी कोरियोग्राफी काफी पसन्द आती है.
उन्हें तीन बार बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है. सरोज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है. सरोज खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में तीन साल का गैप लिया था. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने फिल्म ‘कलंक’ से वापसी की. इसके साथ ही उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी कोरियॉग्रफी की है.
Posted By: Divya Keshri

