13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन के ट्वीट से उलझन में फैंस, बोले- कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, 'कुछ बातें करने का मन करता है ; पर करें तो कैसे करें ; हर बात की तो आजकल बात बन जाती है!. उनके इस ट्वीट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो किस के बारे में बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कुछ तो लोग कहेंगे, 'लोगों का काम है कहना.

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. इसी के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ते हैं और अपनी दिल की बातें रखते हैं. उनके पोस्ट पर फैंस रिप्लाई भी जमकर करते हैं. अब बिग बी का ट्वीट वायरल हो रहा है जिसने फैंस को उलझन में डाल दिया है कि वो किस बारे में बात कर रहे हैं. यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘कुछ बातें करने का मन करता है ; पर करें तो कैसे करें ; हर बात की तो आजकल बात बन जाती है!. उनके इस ट्वीट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो किस के बारे में बात कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कुछ तो लोग कहेंगे, ‘लोगों का काम है कहना ! आप तो ब्लॉग पर जैसा मन में हो लिखिए, …उसपर किसी और का बस हम चलने ना देंगे.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बात करना अच्छी बात है और बात करने से दिल का दर्द और तकलीफ दूर होती है.’


फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, करिए सर, जो मर्जी आए वो करिए और कमेंट्स बॉक्स को भूल जाइए की देखना ही नहीं है !. एक और यूजर ने लिखा, बात करेंगे तबही तो बात बनेगी ! नहीं तो मन की बात फिर रेडियो पर ही करने को मिलेगी !. बता दें कि बिग बी की फिल्म ‘ऊंचाई’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में उन्होंने इसका पोस्टर शेयर किया था.

11 नवंबर को रिलीज होगी ‘ऊंचाई’

‘ऊंचाई’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा था, हमारी आने वाली राजश्री फिल्म ऊंचाई के पहले दृश्य के साथ #FriendshipDay मनाएं. मेरे साथ अनुपम खेर और बोमन ईरानी दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर. यह फिल्म 11.11.22 को आपके नजदीकी थिएटर में होगी. तस्वीर में अनुपम खेर और बोमन ईरानी को अमिताभ बच्चन संग हिमालय पर ट्रैकिंग करते हुए दिखाया गया है.

Also Read: सोनू सूद ने की झारखंड के सरफराज की मदद, इस बच्चे ने धाकड़ रिपोर्टिंग कर खोल दी थी स्कूल की पोल
ऊंचाई में दिखेंगे ये स्टार्स

11 नवम्बर 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार ऊंचाई फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में नजर आयेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel