15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय कुमार ने की The Kashmir Files की तारीफ, लेकिन बोले मेरी फिल्म को भी डूबा दिया.. देखें VIDEO

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म की हर तरफ तारीफ हो रही है. अब अक्षय कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस फिल्म ने उनकी फिल्म को भी डुबो दिया.

विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के पहले हफ्ते 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, फिल्म ने अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है. जिसके बाद हर कोई इसकी प्रशंशा कर रहा है. अब बॉलीवुड सुपरस्टॉर अक्षय कुमार ने भी फिल्म की तारीफ की है. साथ में चुटकी लेते हुए ये भी कह दिया कि इसी फिल्म ने उनकी फिल्म को भी डुबो दिया.

विवेक अग्निहोत्री की ओर से ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई एक क्लिप में, अक्षय ने कहा, “कश्मीर फाइल्स देश में एक बड़ी लहर की तरह आई, जिसने हम सभी को हिला दिया. वो और बात है कि इसने मेरी फिल्म को भी डूबो दिया है.


विवेक ने कही ये बात

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, विवेक ने कहा, “#TheKashmirFiles के लिए आपकी सराहना के लिए अक्षय कुमार को धन्यवाद.” इससे पहले, अक्षय ने फिल्म में अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए द कश्मीर फाइल्स के स्टार अनुपम खेर को बधाई दी थी. आपको बता दें कि बच्चन पांडे रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में नहीं चली. ऑडियंस को फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई.


कश्मीरी पंडितों पर आधारित है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है. फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की पहली पीढ़ी के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है, जो लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर भी सवाल उठाती है.

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत निर्देशित किया है. कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती के रूप में ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर पुष्करनाथ के रूप में, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित के रूप में, पल्लवी जोशी राधिका मेनन के रूप में, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित के रूप में, चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फ बिट्टा (फारूक अहमद डार से प्रेरित), पुनीत इस्सर के रूप में शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel