200 करोड़ से महज इतनी दूर ''गोलमाल अगेन'', क्या ''इत्तेफाक'' से मिलेगी टक्कर ?

मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दीवाली का फायदा मिला. पिछले वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की. फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 182.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े से ज्यादा दूर नहीं है. पिछले हफ्ते कोई […]
मल्टीस्टारर फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दीवाली का फायदा मिला. पिछले वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की. फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक 182.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऐसे में फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े से ज्यादा दूर नहीं है. पिछले हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, इसका फायदा भी फिल्म को मिला. फिल्म ने रविवार को 13.58 करोड़ की कमाई की थी.
रोहित शेट्टी ने इस बार ‘गोलमाल’ में कॉमेडी के साथ-साथ हॉरर का तड़का दिया है. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है कि फिल्म ने 18294 करोड़ की कमाई कर ली है.
#GolmaalAgain [Week 2] Fri 7.25 cr, Sat 10.61 cr, Sun 13.58 cr, Mon 4.33 cr, Tue 4.02 cr, Wed 3.78 cr, Thu 3.28 cr. Total: ₹ 182.94 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2017
वहीं 3 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर ‘इत्तेफाक’ रिलीज हुई है. क्रिटिक्स ने फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिये हैं. ऐसे में यह फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को टक्कर दे सकती हैं. हालांकि दोनों का सबजेक्ट बिल्कुल अलग है. ‘इत्तेफाक’ जहां एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं, वहीं गोलमाल कॉमेडी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का ग्राफ नीचे गिरता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




