ePaper

Suicide Case: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की खुदकुशी, छत्तीसगढ़ के रहनेवाले थे पोषण सिंह

1 Sep, 2025 6:05 pm
विज्ञापन
Bokaro Steel Plant

बोकारो स्टील प्लांट

Suicide Case: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी पोषण सिंह (37 वर्ष) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वजह का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. उन्होंने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. दोस्तों से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खुलवाकर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो पोषण सिंह फंदे से लटके मिले. मृतक मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहनेवाले थे. उनके परिवार को सूचना दे दी गयी है.

विज्ञापन

Suicide Case: बोकारो, रंजीत कुमार-बोकारो जिले के सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए आवास संख्या-3408 में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी पोषण सिंह (37 वर्ष) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. उनका परिवार छत्तीसढ़ में रहता है. वे यहां अकेले रह रहे थे. इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को इस मामले की जानकारी सोमवार की सुबह मिली. मृतक के दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. दोस्तों के साथ पुलिस मृतक के आवास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो शव फंदे से लटकता दिखा. शव बोकारो जेनरल अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.

अनहोनी की आशंका पर दोस्त पहुंचे आवास


पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह पोषण सिंह ड्यूटी से रविवार को आवास आए. सोमवार की सुबह गांव में रहनेवाले परिवार के सदस्य लगातार फोन कर रहे थे. मोबाइल पोषण सिंह द्वारा रिसिव नहीं किया जा रहा था. अनहोनी को लेकर पोषण के पिता ने उनके दोस्तों को कॉल कर जानकारी दी. इसके बाद दोस्त पोषण के आवास पर पहुंचे. आवास अंदर से बंद था. लगातार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दोस्तों ने सेक्टर छह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संगीता कुमारी को पूरे मामले की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: झारखंड की मुख्य सचिव का निर्देश, स्वास्थ्य मद में 15वें वित्त आयोग की 50 फीसदी राशि खर्च करने के लिए बनाएं एक्शन प्लान

परिजनों के आने का हो रहा इंतजार


पुलिस टीम आवास पर पहुंची. दरवाजा नहीं खुलने की स्थिति में दरवाजा खुलवाया गया. इसके बाद पोषण सिंह को रस्सी के सहारे लटका पाया गया. पोषण सिंह शर्ट और जिंस पहने हुए थे. पास के टेबल पर ही मोबाइल पड़ा था. पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में रहता है मृतक का परिवार


पोषण सिंह (पिता-प्रताप सिंह) मूल रूप से छत्तीसगढ़ के बालोद के रहनेवाले थे. बोकारो इस्पात संयंत्र में तीन साल पहले अटेंडेंट कम टेक ट्रेनी पद पर योगदान दिया था. फिलहाल पोषण सिंह की पोस्टिंग सीओ एंड सीसी शॉप में थी. आवास का आवंटन नहीं होने के कारण दोस्त द्वारा उपलब्ध (सेक्टर छह ए आवास संख्या 3408) आवास में अकेला रह रहे थे. गांव में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन साल का पुत्र रहता है.

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें