Bokaro News : बेंगलुरु काम करने गये बगदा के युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

Bokaro News : तमिलनाडु के तिरुप्पुर स्टेशन के पास हुआ हादसा, परिजनों में मातम
Bokaro News : कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के बगदा गांव निवासी डोमन रजवार के पुत्र रवि कपरदार (35) की तमिलनाडु के तिरुप्पुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. शनिवार देर रात हुए इस हादसे की सूचना रविवार की सुबह परिवार तक पहुंची. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गयी. घटना के वक्त रवि का छोटा भाई सुखदेव कपरदार भी साथ था. दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ सरिया सेंट्रिंग का काम करने बेंगलुरु गये थे. बताया जाता है कि सभी युवकों को इसी प्रखंड के मधुकरपुर निवासी कुमुद नायक के अंतर्गत काम करना था. कुमुद नायक के अनुसार, सभी शनिवार की सुबह वहां पहुंचे थे. दोपहर में दोनों भाई कमरे से बाहर निकले और फोन पर बताया कि दरी खरीदने मार्केट जा रहे हैं. फिर संपर्क अचानक कट गया. रात भर फोन करने के बावजूद दोनों भाई फोन नहीं उठा रहे थे. रविवार सुबह तिरुप्पुर रेलवे पुलिस के एसआइ के फोन से सुखदेव ने कांपती आवाज़ में कुमुद नायक को कॉल किया और रोते हुए बताया कि उसके भाई रवि की ट्रेन से गिरकर मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, गांव में सूचना मिलते ही मातम छा गया. मृतक रवि शादीशुदा था और उसके एक पुत्र और एक पुत्री हैं. पत्नी की चीख, बच्चों का रोना और मां-बाप की टूटती हिम्मत देखने वालों का दिल पसीज रहा है. पूरे गांव में शोक का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंसस मौ भट्टाचार्य और मुखिया गीता देवी ने पूरे मामले की सूचना पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी. डॉ लंबोदर ने त्वरित पहल करते हुए तिरुप्पुर प्रशासन से बात कर रवि के शव को गांव लाने की प्रक्रिया शुरू करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




