23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘ इसकी किडनी निकाल लो..’ बांका में डीलर के घर आधी रात को भीषण डकैती, पति-पत्नी पर जानलेवा हमला

Bihar News: बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरार गांव में मंगलवार देर रात भीषण डकैती हुई.करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक डीलर के घर में डाका डाला. घर में सो रहे दंपति के साथ मारपीट करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

Bihar News: बांका के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरार गांव में मंगलवार की देर रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक डीलर के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी चार चक्का वाहन से पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त जन वितरण प्रणाली के विक्रेता विजय प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी मनोरमा देवी घर में सोई हुई थी. इसी दौरान आधी रात को डकैत घर में घुस गए.

दीवार फांदकर घर में घुसे अपराधी

रात करीब एक बजे हथियार से लैस अपराधी दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया और अंदर से बंद दरवाजा को पहले खोला. इसके बाद कमरे में सोये उक्त दंपति को हथियार सटाकर गोदरेज की चाबी की मांग करने लगा. चाबी देने से इनकार करने पर अपराधी ने पहले विजय प्रसाद सिंह के हाथ पर चाकू से प्रहार कर दिया. इसके बाद उनकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए चाकू सटा दिया और कहा कि अगर ये चाबी नहीं देती है तो इसका किडनी निकाल लो. जिसके बाद भयभीत होकर डीलर के पत्नी ने गोदरेज का चाबी अपराधी को दे दिया.

दंपति को बंधक बनाया, मुंह पर टेप मारा

चाबी लेने के बाद कुछ अपराधी उक्त दंपति के हाथ को बांध कर उनके मुंह पर टेप मार दिया. जबकि कुछ अपराधी गोदरेज में रखे लाखों रुपए के जेवर आदि को निकालने में लगे रहे. नगदी सहित जेवरात लेने के बाद अपराधी घर के समीप खड़ा चार पहिया वाहन को लेकर अजीतनगर पहाड़ की ओर फरार हो गया. घटना के बाद उक्त दंपति किसी तरह कमरे से बाहर निकला और अपने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सरपंच को सूचना दी.

Also Read: Bihar: भागलपुर के मेले में प्रेमी का पीछा करके पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच करवा दी गयी शादी
जख्मी दंपति को अस्पताल ले जाया गया

सरपंच ने मौके पर पहुंचकर सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी. वही जख्मी दंपति को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बांका पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel