नालंदा: प्रशांत किशोर को नहीं मिली सीएम नीतीश के गांव में जाने की इजाजत, बिहारशरीफ में की सभा

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर
नालंदा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा पहुंचे. जहां कल्याण बिगहा में प्रशासन द्वारा सीएम के गांव में प्रवेश रोके जाने के बाद उन्होंने बिहारशरीफ में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नालंदा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा पहुंचे. यहां वह “बदलाव का हस्ताक्षर” अभियान शुरू करने पहुंचे थे. हालांकि नालंदा में नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के गांव में घुसने नहीं दिया.

बिहारशरीफ में की जनसभा
कल्याण बिगहा में प्रशासन द्वारा गांव में प्रवेश रोके जाने के बाद प्रशांत किशोर ने बिहारशरीफ में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नालंदा बिहार के लाड़ले मुख्यमंत्री का गृह जिला है. कहा जाता है कि उन्होंने नालंदा में बहुत विकास कार्य किए हैं. हम उन्हीं के विकास कार्य को देखने उनके गांव कल्याण बिगहा जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने हमें उनके गांव में घुसने नहीं दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारी और नेता ले रहे रिश्वत: प्रशांत
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. इसलिए अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. उन्होंने बिहार शरीफ की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




