15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय विद्यालयों की एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, एंट्रेंस एग्जाम की जगह ऐसे मिलेगा दाखिला

Kendriya Vidyalaya: केंद्रीय विद्यालयों में क्लास एक से लेकर नौवीं तक की एडमिशन प्रक्रिया में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बड़ा बदलाव किया है. सबसे बड़ा बदलाव क्लास नौवीं में एडमिशन को लेकर किया गया है. केंद्रीय विद्यालयों में नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, लेकिन इस बार केवीएस ने यह एंट्रेंस एग्जाम रद्द कर दिया है.

केंद्रीय विद्यालयों में क्लास एक से लेकर नौवीं तक की एडमिशन प्रक्रिया में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने बड़ा बदलाव किया है. सबसे बड़ा बदलाव क्लास नौवीं में एडमिशन को लेकर किया गया है. केंद्रीय विद्यालयों में नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, लेकिन इस बार केवीएस ने यह एंट्रेंस एग्जाम रद्द कर दिया है. अन्य कक्षाओं की तरह ही प्रायॉरिटी कैटेगरी के आधार पर एडमिशन दिया जायेगा.

कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर केवीएस ने यह निर्णय लिया है. इस संबंध में kvsangathan.nic.in पर नोटिस जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि क्लास दो से नौवीं तक के लिए रजिस्ट्रेशन 8 से 15 अप्रैल तक किये गये थे. एडमिशन की प्रक्रिया 20 से 27 अप्रैल तक होनी थी. लेकिन इसे रोक दिया गया था.

केवीएस की संयुक्त आयुक्त पिया ठाकुर ने केंद्रीय विद्यालयों के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को एडमिशन संबंधित बदलाव का नोटिस जारी किया है. केवीएस ने कहा है कि क्लास वन के लिए एडमिशन की घोषणा 23 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन अब यह 30 अप्रैल के बाद की जायेगी.

वहीं, क्लास दो से लेकर नौवीं तक की एडमिशन लिस्ट कब जारी होगी, इसका निर्णय संबंधित राज्यों के केंद्रीय विद्यालय डीसी द्वारा किया जायेगा. संबंधित राज्य में कोविड-19 के हालात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला होगा.

Also Read: बिहार सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 1940 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel