30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: केके पाठक के आदेश पर शिक्षा विभाग में छुट्टियां रद्द, जानिए क्या है वजह

रीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार यानी आज से सभी जिलों में प्रारंभ हो जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक आदेश जारी कर विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवकाश अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा शिक्षकों के एक लाख 70 हजार पदों के लिए ली गयी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के कुल 16 विषयों के परिणाम जारी किए गए थे. जिसके बाद आज बुधवार को 7 अन्य विषय का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार यानी आज से सभी जिलों में प्रारंभ हो जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जिला और प्रखंड स्तरीय शिक्षा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी.

18 अक्टूबर से शुरू हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग ने बताया है कि जारी नतीजों के आधार पर हायर सेकेंडरी के इन विषयों में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन में दी गई वरीयता के आधार पर जिला आवंटित किया गया है. यह जानकारी आप बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

18 से 31 अक्टूबर तक विधि व्यवस्था में नहीं लगेगी ड्यूटी

आयोग की तरफ से विद्यालय अध्यापकों के अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची जारी होने के बाद जिला पदाधिकारियों को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव पाठक ने आग्रह किया है कि 18 से 31 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी और कर्मी को किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की ड्यूटी में न लगाया जाये.

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रति नियुक्त किये जायेंगे दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी

अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारियों से कहा है कि काउंसलिंग के दौरान समुचित संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें, ताकि किसी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति उत्पन्न न होने पाये. यह प्रतिनियुक्ति 18 अक्टूबर से काउंसलिंग पूरी होने तक लगातार जारी रखी जा सकती है.

केके पाठक ने जिला पदाधिकारियों को काउंसलिंग की प्रक्रिया के संदर्भ में अवगत कराया है. लिखा है कि प्रत्येक जिले में सभी चिन्हित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग तब तक जारी रहेगी, जब तक कि सभी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी नहीं हो जाती है. अभ्यर्थियों को बताया जा रहा है कि संबंधित जिले में किस केंद्र पर काउंसलिंग के लिए उपस्थित रहना है.

Also Read: बिहार के सरकारी कर्मचारियों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दशहरा से पहले इस दिन मिलेगी सैलरी

इन जिलों के अभ्यर्थियों की यहां आयोजित होगी काउंसलिंग

  • पटना- शहीद राजेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग

  • नालंदा- डीआरसीसी, नालंदा

  • भोजपुर- डीआरसीसी, धरहरा, आरा

  • बक्सर- एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर

  • रोहतास- डीआरसीसी, मोकेर, सासाराम

  • कैमूर- डीआरसीसी, भभुआ

  • गया- डीआरसीसी, गया

  • जहानाबाद- गांधी स्मारक इंटर स्कूल

  • अरवल- डीआरसीसी, अरवल

  • नवादा- डीआरसीसी, नवादा

  • औरंगाबाद- अनुग्रह मध्य विद्यालय

  • वैशाली- जीए इंटर हाइस्कूल, हाजीपुर

  • सारण- डीआरसीसी, सारण

  • सीवान- डीआरसीसी, सिवान

  • गोपालगंज- आंबेडकर भवन, आंबेडकर चौक

  • शेखपुरा- डीआरसीसी, शेखपुरा

  • बेगूसराय- डीआरसीसी, बेगूसराय

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कितनी होगी सैलरी, BPSC चेयरमैन ने बताया आगे क्या होगा?

24 से 26 अगस्त तक ली गयी थी परीक्षा

1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन दिवसीय परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक ली गयी थी. परीक्षा के लिए 8.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा एक से पांच) की 79943 रिक्तियों के लिए 7.48 लाख आवेदक थे, जो रिक्तियों का 9.36 गुना है. माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा नौवीं और 10वीं) की 34916 रिक्तियों के लिए 65500 आवेदक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों (कक्षा 11वी और 12वी) की 57602 रिक्तियों के लिए 39680 ने आवेदन दिया था, जिनमें से क्रमश: 63272 माध्यमिक और 37465 उच्च माध्यमिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. आवेदकों में 312560 (38.56 फीसदी) बिहार से बाहर के है. पटना के 38 परीक्षा केंद्र समेत प्रदेश के सभी 38 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा ली गयी थी . 24 अगस्त को पहले दिन प्राथमिक शिक्षक के लिए विषय पत्र की परीक्षा ली गयी थी, जबकि 25 अगस्त को अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा ली गयी थी, जिसमें प्राथमिक के साथ साथ माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें