8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 6 जून से यहां लगेगा जॉब कैंप, 1100 पदों पर होगी बहाली

10वीं 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए यह रोजगार कैंप आयोजित हो रहा है. रोजगार कैंप के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. 13 जून तक कैंप लगाकर युवाओं की बहाली की जाएगी.

बिहार के सुपौल जिला नियोजन कार्यालय की ओर से छह जून से बड़े पैमाने पर रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें करीब 1100 से अधिक पदों पर बहाली के लिए एक सुरक्षा कंपनी शामिल हो रही है. कंपनी की ओर से वेतन के साथ पीए, पीएफ आदि की भी सुविधा दी जाएगी.

13 जून तक लगेगा कैंप 

जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि जिले के 10वीं 12वीं, आईटीआई और ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए यह रोजगार कैंप आयोजित हो रहा है. रोजगार कैंप के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है. 13 जून तक जिले भर में कैंप लगाकर युवाओं की बहाली की जाएगी. सुपरवाइजर पद पर बहाली के लिए 12वीं पास और 21 से 37 वर्ष उम्र निर्धारित है. सुरक्षा गार्ड के लिए 10वीं पास और फेल युवा भी आवेदन कर सकते हैं.

कब और कहां लगेगा कैंप

आशीष आनंद ने बताया कि 06 जून को जिला नियोजन कार्यालय से जॉब कैंप की शुरुआत होगी. 07 जून को पिपरा और 08 जून को किशनपुर, 09 जून को निर्मली 12 जून को त्रिवेणीगंज और 13 जून को राघोपुर प्रखंड मुख्यालय में जॉब कैंप का आयोजन होगा.

इतना मिलेगा वेतन 

एसआईएस अधिकारी लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि सुरक्षा जवान में भर्ती होने के लिए दसवीं पास अनिवार्य है. उम्र सीमा 21 से 37 हाइट 167.5 सीएम, वेतन 17000 से 21000 कार्य क्षेत्र पूरा भारत रहेगा. बताया कि सुरक्षा सुपरवाइजर में भर्ती होने के लिए 12वीं और कंप्यूटर डीसीए अनिवार्य है. उम्र सीमा 21 से 37 वर्ष, हाइट 170 सीएम वेतन, 18000 से 22000 कार्य क्षेत्र पूरा भारत रहेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार के इस विभाग में होगी 16000 नई नियुक्तियां, तेजस्वी यादव ने किया ऐलान
इन दस्तावेजों को लेकर जाना होगा साथ 

लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि भर्ती स्थल पर सभी अभ्यर्थी अपना मैट्रिक का मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ उपस्थित होंगे. जहां सभी मापदंड में पास होने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दी जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel