13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा विलास क्रूज: ‘बोल बम’ का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन

गंगा विलास क्रूज जब बिहार के भागलपुर पहुंचा तो दो जगहों पर क्रूज को रोका गया. सुल्तानगंज और कहलगांव में विदेशी सैलानी भोलेनाथ की भक्ति में डूबे दिखे. हर हर महादेव और बोल बम के जयकारों ने उन्हें आकर्षित किया.

Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज वाराणसी से चलकर बिहार पहुंचा तो विदेशी सैलानियों को देखने लोग हर जगह बड़ी तादाद में जमा दिखे. वहीं सैलानियों में भी काफी उत्साह दिखा. वो अपने स्वागत से अभिभूत हुए. भागलपुर में दो जगहों पर क्रूज रूका. पहले सैलानियों ने सुल्तानगंज का भ्रमण किया. यहां प्रसिद्ध अजगैबीनाथ धाम में उन्होंने पूजा-अर्चना की. जबकि कहगांव के बटेश्वरस्थान में भी उन्होंने पूजा-पाठ किया. इस दौरान वो भक्तिमय माहौल में डूबे रहे.

बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे

सुल्तानगंज में आम दिनों भी बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहते हैं. फिर गुरुवार को तो विदेशी सैलानियों को सुर्खियों में चल रहे गंगा विलास क्रूज से आना था. स्वागत में लोगों की भीड़ गंगा तट पर खड़ी थी. सैलानी आए तो उनका स्वागत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. उन्हें तिलक और ललाट पर चंदन का लेप लगाया गया. भोले की नगरी में सैलानी बेहद खुश दिये. मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज पहुंचा था. इसे लेकर और अधिक भक्तिमय माहौल बन चुका था.

Undefined
गंगा विलास क्रूज: 'बोल बम' का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन 5
अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा किया

विदेशी सैलानियों का जत्था अजगैबीनाथ मंदिर भी गया. ऊंची चढ़ाई पर जाकर मंदिर में प्रसिद्ध शिवलिंगों को स्पर्श किया. वो पूजा-पाठ में बेहद दिलचस्पी लेते दिखे. जय भोलेनाथ और बोल बम के नारे सुनकर वो भी इन नारों को बोलते नजर आए. साधू संतों से बातचीत करते दिखे. सनातन धर्म को लेकर विदेशियों की उत्सुकता यहां भी देखने को मिली.

Also Read: गंगा विलास क्रूज: मुंगेर हाट में हरी साग-सब्जी देखकर चौंक गए विदेशी सैलानी, अपने देश के बारे में ये कहा… कहलगांव के बटेश्वर स्थान पहुंचे

शुक्रवार को सैलानी कहलगांव के बटेश्वर स्थान पहुंचे. जहां हर-हर महादेव के नारे गूंज रहे थे. गंगा तट पर ही प्रसिद्ध बटेश्वर स्थान मंदिर में सैलानी गये. मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रोंचार से सैलानियों को बाबा बटेश्वर नाथ की पूजा अर्चना करायी.

Undefined
गंगा विलास क्रूज: 'बोल बम' का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन 6
सैलानियों ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ पूजा किया

सैलानियों ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ महाकाली, मां मनसा देवी, मां पार्वती, हनुमान, देवी-देवताओं सहित विशाल नंदी को भी स्पर्श किया. पूजा के बाद पुरोहित ने सैलानियों के माथे पर तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया. हर-हर महादेव के नारे लगाते सैलानी आगे बढ़े.

Undefined
गंगा विलास क्रूज: 'बोल बम' का नारा विदेशी सैलानियों को भी प्यारा, भागलपुर में भोलेनाथ की भक्ति में हुए लीन 7

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel