28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: भागलपुर में 7 सड़कों को बनाने की मिली मंजूरी, 13 करोड़ की लागत से इन इलाकों में बनेगी रोड…

Bihar Road News: भागलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की 7 सड़कों के दिन अब बहुरेंगे. ग्रामीणों की लंबे समय की मांग अब पूरी होने जा रही है. दो प्रखंडों की इन सड़कों को बनाने की मंजूरी अब मिल गयी है और इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Bihar Road News: भागलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की 7 सड़कों को बनाने की प्रक्रिया अब शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए 13 करोड़ 50 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे. इन सड़कों के बन जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इसे तैयार करने का जो प्रस्ताव भेजा गया था उसे मंजूरी मिल गयी है. जिससे अब लंबे समय से इसकी मांग कर रहे ग्रामीणों को राहत है.

सात ग्रामीण सड़क को बनाने की मंजूरी

भागलपुर जिले के सात ग्रामीण सड़क को बनाने की मंजूरी मिली है. यह सड़क कहलगांव व सन्हौला प्रखंड की है. हाल के कुछ दिन पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कहलगांव ने प्रपोजल तैयार कर मुख्यालय को भेजा था. वर्तमान में सड़क काफी जर्जर है. इस पर चलने में दिक्कतें आ रही है.

विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू

ग्रामीणों की ओर से सड़क बनाने की मांग की गयी थी. इस सड़क के बनने से गांव के लोगों के लिए राह आसान हो जायेगा. सड़क निर्माण पर करीब 13 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च आयेगा. सड़क बनाने के लिए विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में गिरा पारा, खगड़िया सबसे गर्म जिला, अगले तीन दिनों तक कहां बढ़ेगी ठंड, जानें
परियोजना का दायरा और अवधि

  • चयनित सड़कों पर सतही नवीनीकरण कार्यों समेत प्रारंभिक सुधार कार्यों के पूरा करना है.

  • 05 साल की अवधि के लिए सतही नवीनीकरण और उनके सामान्य रखरखाव समेत प्रारंभिक सुधार कार्य होगा.

  • पेवमेंट सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण कार्य, सड़क सुरक्षा उपाय और एग्रीमेंट के अनुसार वृक्षारोपण होगा.

  • सड़क पर सुरक्षा उपाय किये जायेंगे.

  • चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी होने के नौ महीने सड़क का निर्माण कराना है.

27 दिसंबर को बहाल होगी एजेंसी

ग्रामीण सड़कों का निर्माण एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा. टेक्निकल बिड खुलने के साथ एजेंसी की बहाली 27 दिसंबर को होगी. सड़क बनाने के लिए 09 माह का समय निर्धारित किया गया है. सड़क बनने के बाद चयनित एजेंसी को सड़क बनाने के बाद पांच साल तक मेंटेनेंस करना होगा.

कहलगांव प्रखंड में बनने वाली सड़कें

  • एनएच 80 घोघा से परसाडीह (6.55 किमी): 3.64 करोड़ रुपये

  • कसारी पीएमजीएसवाइ से चंडीपुर पहाड़ी टोला (4.91 किमी) : 1.11 करोड़ रुपये

  • एकडारा से दयालपुर (2.12 किमी): 1.01 करोड़ रुपये

  • एल047 से मोहनपुर गोहट्टा (2.37 किमी): 1.06 करोड़ रुपये

सन्हौला प्रखंड में बनने वाली सड़कें

  • सनोखर से भाकरी (5.92 किमी) : 3.54 करोड़ रुपये

  • आरइओ रोड घुटियानी से श्रीमत पुर (4.05 किमी) : 1.50 करोड़ रुपये

  • आरसीडी पथ फैजलपुर से लक्ष्मीपुर (4.27 किमी) : 1.63 करोड़ रुपये

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें