10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर में गंगा किनारे लाशों के ढेर मिलने से हरकत में केंद्र सरकार ! जल संसाधन मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात

bihar coronavirus news: कोरोना काल में बक्सर के गंगा किनारे मिली लाशों के ढेर मामले में केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. सरकार के मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट किया है. जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि गंगा की अविरलता के लिए यह चिंताजनक है और राज्य सरकार इसपर एक्शन लें.

कोरोना काल में बक्सर के गंगा किनारे मिली लाशों के ढेर मामले में केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. सरकार के मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट किया है. जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि गंगा की अविरलता के लिए यह चिंताजनक है और राज्य सरकार इसपर एक्शन लें.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर लिखा, ‘बिहार के बक्सर क्षेत्र में मां गंगा में तैरते मिले शवों की घटना दुर्भाग्यजनक है। यह निश्चित ही पड़ताल का विषय है. मां गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. यह घटना अनापेक्षित है. संबंधित राज्य इस संदर्भ में तुरंत संज्ञान लें.’

बता दें कि यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित चौसा के पास गंगा में शवों की भरमार हो गयी है. सोमवार को गंगा में उतराते हुए 30 शव मिलने से हड़कंप मच गया. चौसा के महादेवा घाट से रानी घाट तक गंगा किनारे ये सभी शव पानी में उतराते मिले. वहीं, इससे सटे यूपी के बारा घाट पर भी 16 शव गंगा में पानी के ऊपर उतराते मिले. इन शवों की दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. गंगा किनारे लगे शवों की जानकारी मिलते ही सोमवार को सदर एसडीएम केके उपाध्याय घटना की तहकीकात करने पहुंचे.

घटना के बाद एसडीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी में जितने भी शव हैं, सभी को श्मशान घाट के पास गड्ढा खोदकर दफन कर दिया जाये. शवों के मिलने की जानकारी मिलते ही डीएम अमन समीर ने शाम में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि ये सभी लाशें यूपी से बहकर यहां तक पहुंची हैं. डीएम ने कहा कि चौसा के महादेवा घाट के किनारे 30 शव मिले हैं. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर से जिले में दहशत का माहौल है

Also Read: बक्सर के चौसा में गंगा किनारे तैर रहे शवों का क्या है राज? जानें डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या किया खुलासा…

Posted bY: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel