19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदन में हंगामे पर सीएम नीतीश कुमार का बयान, कहा- हम बोल कुछ रहे थे और वो समझ कुछ गए

Bihar Assembly Winter Session 2020: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. अब, मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी बातें रखी. बताया कि हम कह कुछ और रहे थे और वो समझ कुछ और गए.

Bihar Assembly Winter Session 2020: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निजी हमले किए. इसके बाद सदन में दोनों पक्षों के विधायकों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप लगाए. अब, मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी बातें रखी. बताया कि हम कह कुछ और रहे थे और वो समझ कुछ और गए.

Also Read: नीतीश कुमार को आया गुस्सा, तेजस्वी यादव पर भड़के, पूछा- आपको डिप्टी सीएम किसने बनाया?
किसी के बारे में नहीं बोला- नीतीश कुमार

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि वो राज्य की प्रजनन दर के बारे में बात करते रहे हैं. इस दौरान हल्की-फुल्की बातों को वो (तेजस्वी यादव) कुछ और समझ गए. नीतीश कुमार ने जिक्र किया कि क्या उन्होंने कभी भी किसी के बारे में कुछ बोला है? लोग खुद ही कुछ का कुछ समझने लगे हैं. दरअसल, शुक्रवार को बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कई व्यक्तिगत टिप्पणी भी की थी.


Also Read: गिरिराज सिंह ने ममता की तुलना किम जोंग से की, कहा- डिक्टेटर बन गयी हैं बंगाल CM
सदन में पक्ष और विपक्ष का जोरदार हंगामा

इसके पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान खुद और अपने परिवार पर एनडीए नेताओं के हमले को लेकर सरकार को घेरा था. इस दौरान विधानसभा में जोरदार हंगामा देखा गया. सत्ता और विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए थे. वहीं, नीतीश कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला था. विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव की निजी टिप्पणी को कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया था. इसके बाद विधानसभा में हंगामा शांत हुआ था.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel