ePaper

आनंद मोहन ने चिराग पर लगाया आरोप तो भड़के केंद्रीय मंत्री, बाहुबली को याद दिलाई CM नीतीश की कृपा

27 Nov, 2024 9:28 pm
विज्ञापन
आनंद मोहन ने चिराग पर लगाया आरोप तो भड़के केंद्रीय मंत्री, बाहुबली को याद दिलाई CM नीतीश की कृपा

Bihar: आनंद मोहन के आरोप पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आनंद मोहन सक्रिय राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं. उनकी बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है.

विज्ञापन

हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा उपचुनाव में भले ही NDA ने सारी सीटें जीत ली हो. लेकिन अब गठबंधन के नेताओं की आपसी लड़ाई सामने आने लगी है. पूर्व विधायक और सांसद बाहुबली आनंद मोहन ने  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर उपचुनाव में प्रचार नहीं करने पर सवाल उठाया तो केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सांसद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा याद दिला दी. 

दीपा मांझी के प्रचार के लिए क्यों नहीं गए चिराग? आनंद 

पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा था कि इमामगंज से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू (दीपा मांझी) के लिए चिराग प्रचार करने नहीं गए. इस सीट पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान 37 हजार वोट ले आए. यह चिराग पासवान के ऊपर सवालिया निशान हैं. चिराग एनडीए में हैं भी या नहीं? वह पासवानों के नेता हैं या नहीं? इस पर सवाल खड़ा होता है. उन्हें तय करना होगा कि वह किस पक्ष में हैं. अगर एनडीए में हैं तो इमामगंज में उनकी जाति का एक नौजवान एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ इतने वोट कैसे ला सकता है.

बाहुबली को याद दिलाई CM नीतीश की कृपा

आनंद मोहन के इस तरह से सवाल करने पर चिराग पासवान ने कहा, “वो (आनंद मोहन) सक्रिय राजनीति से नहीं जुड़े हुए हैं. उनकी बात पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है. हालांकि, उनके परिवार के कई सदस्य सक्रिय राजनीति में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कृपा पर वे जेल से बाहर आए हैं. संगीन आरोपों की वजह से वे जेल में थे. अब उसी समाज (दलित) के लोगों पर फिर से वे उंगली उठा रहे हैं.” उन्हें बता दें कि चिराग लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे हैं। उनकी पार्टी दलितों को केंद्र में रखकर राजनीति करती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस-वे, जोड़ेगा 7 जिला और 19 शहर 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें