Voter Adhikar Yatra: बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सामना एक अलग ही लोकप्रिय शख्सियत से हुआ. पश्चिमी चंपारण में तेजस्वी की मुलाकात फिटनेस आइकॉन और ‘बिहारी टार्जन’ कहे जाने वाले राजा यादव से हुई. मुलाकात की तस्वीर तेजस्वी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की और लिखा- “अपनी अद्भुत शारीरिक शक्ति, गति और सहनशक्ति के कारण मशहूर फिटनेस आइकॉन बिहारी टार्जन राजा यादव से उनके गृह जिले पश्चिमी चंपारण में भेंट-वार्ता.”
पुश-अप्स से जीता दिल
इस मौके पर राजा यादव ने तेजस्वी के सामने अपनी फिटनेस स्किल्स का प्रदर्शन किया. साथ ही कई पुश-अप्स लगाकर मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान खींच लिया. उनकी ऊर्जा और स्टैमिना देखकर माहौल तालियों से गूंज उठा.
20 हजार पुश-अप्स, 20 किलोमीटर दौड़ रोजाना
राजा यादव अपनी फिटनेस को लेकर युवाओं के बीच खास पहचान रखते हैं. बताया जाता है कि वे प्रतिदिन लगभग 20 हजार पुश-अप्स करते हैं और करीब 20 किलोमीटर दौड़ते हैं. हाइवे पर उनकी दौड़ और करतबों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. इनमें वे सड़क पर दौड़ती तेज रफ्तार गाड़ियों को भी पीछे छोड़ते नजर आते हैं.
पिता से मिला पहलवानी का संस्कार
राजा यादव बताते हैं कि उनके पिता कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं और फिटनेस की इस यात्रा की शुरुआत उन्हीं की प्रेरणा से हुई. कठोर ट्रेनिंग, अनुशासन और सकारात्मक सोच के चलते ही उन्होंने खुद को अलग मुकाम तक पहुंचाया. इसी कारण लोगों ने उन्हें ‘बिहारी टार्जन’ नाम से पुकारना शुरू कर दिया.
युवाओं में अलग क्रेज
युवाओं के बीच राजा यादव एक मोटिवेशनल आइकन बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके करतबों के वीडियो लाखों बार देखे जाते हैं. उनकी मुलाकात से वोटर अधिकार यात्रा में भी एक नया आकर्षण जुड़ गया.
यात्रा का 13वां दिन
इधर, वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को अपने 13वें दिन बेतिया से निकलकर गोपालगंज पहुंची. इस बीच पश्चिमी चंपारण पड़ाव के दौरान राजा यादव ने तेजस्वी से भेंट की, जिसने यात्रा को एक अलग ही रंगत दे दी.
Also Read: CM नीतीश ने किया हॉकी एशिया कप ट्रॉफी का शुभारंभ, रोमांचक मुकाबले में भारत ने चीन को 4-3 से हराया

