Election Express: मृगेंद्र/ संजय, अररिया. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को सिकटी विधानसभा क्षेत्र के सुंदरनाथ मंदिर परिसर के सभा भवन में चौपाल का आयोजन किया. चौपाल में उपस्थित लोगों ने राजद के शासनकाल में भय व दहशत के माहौल की याद दिलाते हुए राजद के संभावित प्रत्याशी से सवाल पूछा, तो कुछ लोगों ने बाढ़ की त्रासदी व विस्थापन का दंश झेल रहे लोगों के तत्कालीन समाधान को लेकर सवाल पूछा. लोगों ने प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ दल के भाजपा प्रतिनिधियों से भी कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी.
सिकटी विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे
-कृषि भूमि की सिंचाई के साथ बाढ़ में विस्थापित परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था हो
-पीरगंज से नेमुआ पिपरा घाट पर बकरा नदी के दोनों किनारे बोल्डर पीचिंग हो
-अस्पताल में चिकित्सकों व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो
-प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार पर लगे लगाम
-सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले
कम राशन मिलने का भी मुद्दा उठाया
लोगों ने पूछा कि बकरा नदी पर पड़रिया में बन रहा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. अब तीरा घाट पर दूसरे पुल के शिलान्यास की बात कही जा रही है. आखिर जवाबदेह यह बताएं कि पुल बनता रहेगा व ध्वस्त होता रहेगा या फिर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी. जनता के पैसे की बर्बादी कब तक होगी. लोगों ने राशन के नाम पर मिल रहे खाद्यान्न में कटौती की बात भी उठायी. इस पर तय मात्रा में राशन का पैकेट बना कर दिये जाने की बात राजद नेता राकेश विश्वास ने कही. लोगों ने नीतीश सरकार द्वारा भूमिहीन महादलितों को 03 डिसमिल जमीन मिलने के वादे की याद भी दिलायी. भाजपा नेता जोशी मंडल ने भूमिहीन महादलितों को जमीन देने की बात की जानकारी लोगों को दी.
पुल निर्माण में देरी पर हआ जबाव तलब
बिलाताबाड़ी से सिकटी जानेवाले में धपड़ी घाट पर समय सीमा समाप्त होने के बावजूद पुल का निर्माण अधूरा होने व उसी सड़क पर इलाही टोला के निकट धपड़ी घाट पर अधूरे पुल को लेकर वीआइपी के प्रतिनिधि ने भाजपा नेता जोशी मंडल से सवाल पूछा. जोशी मंडल ने बताया कि निर्माण करा रहे विभाग को कड़ी चेतावनी दी गयी है. विभाग ने विधानसभा चुनाव से पूर्व ही पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी दी है. लोगों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व आवश्यक दवाओं की कमी को लेकर भी सवाल किया.

