21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंतजार की घड़ी खत्म, पीएम मोदी कल पूर्णिया एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, देंगे लगभग 35000 करोड़ की सौगात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से बिहार को 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात देंगे. इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, नई रेल सेवाओं की शुरुआत और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह दौरा सीमांचल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है.

PM Modi Bihar Visit: इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. पिछले एक दशक से सीमांचलवासियों ने जो सपने बुने थे, वह कल पूरा होने जा रहा है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के उद्घाटन के साथ ही पूर्णिया हवाई मानचित्र से जुड़ जायेगा. बिहार में पटना, गया और दरभंगा के बाद पूर्णिया चौथा एयरपोर्ट होगा जहां अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो जायेगी.

एयरपोर्ट को पूर्णिया समेत पूरे कोशी और सीमांचल के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है. एयरपोर्ट शुरू होने से न केवल पूर्णिया बल्कि बंगाल, बांग्लादेश व नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ देश के महानगरों से कनेक्टेविटी बढ़ेगी बल्कि इन क्षेत्रोन में पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नये द्वार खुलेंगे. अब तक यहां के लोगों को हवाई यात्रा के लिए बागडोगरा, दरभंगा या पटना पर निर्भर रहना पड़ता था. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

करीब 2 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा

पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर पूर्णिया कोसी और भागलपुर प्रमंडल के अलावा बंगाल और नेपाल के करीब 2 करोड़ लोगों को इसका सीधा फायदा होगा. साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य व्यवसाय और कृषि क्षेत्र में काफी उन्नति होगी. पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरू होने से पूर्णिया, कोसी प्रमंडल समेत भागलपुर प्रमंडल के अलावा पश्चिम बंगाल और नेपाल के करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा. यहां का आखिर खत्म हुआ इंतजार, आज से भरेगा पूर्णिया हवाई उड़ान एयरपोर्ट कई मायनों मे बिहार का खास एयरपोर्ट होगा.

14Pur 6 14092025 70 C701Bha114490290
टर्मिनल की तस्वीर

इंडिगो की कोलकाता के लिए सीधी उड़ान

इंडिगो एयरलाइन पूर्णिया से पहली व्यावसायिक उड़ानें शुरू करेगी. यह एयरलाइन कोलकाता के लिए सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) उड़ानें संचालित करेगी. इसके लिए एटीआर विमानों का उपयोग किया जाएगा. फ्लाइट नंबर 6E7924 कोलकाता से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वापसी की उड़ान 6E7925 पूर्णिया से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

अहमदाबाद के लिए स्टार एयर देगी सर्विस

इंडिगो के अलावा, स्टार एयर भी 15 सितंबर से अहमदाबाद और पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू करेगी. यह कदम यात्रियों को गुजरात जैसे प्रमुख औद्योगिक शहर से सीधे जुड़ने का अवसर देगा. स्टार एयर की यह सेवा पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए अहमदाबाद तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान, बोले- ऐसा नहीं हुआ तो अकेले 100 सीटों पर लड़ेंगे

पूर्णिया एयरपोर्ट की खासियत

  • पूर्णिया एयरपोर्ट का वायु सेना का पुराना रनवे बिहार का सबसे बड़ा रनवे है
  • 2800 मीटर लंबा यानी 9000 फिट, यहां हर तरह का विमान उतर सकता है.
  • 67.18 एकड़ जमीन अधिकृत की गयी है पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए
  • 2023 में हुआ था पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एएआइ के साथ एमओयू
  • 30 से 40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया गया है डिजाइन तैयार

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पीएम मोदी इन योजनाओं की देंगे सौगात

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया में करीब 36,000 करोड़ (35,461 करोड़) की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
  • कृषि एवं मखाना से जुड़ी योजना राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे.
  • प्रधानमंत्री 34 करोड़ की लागत से निर्मित पूर्णिया हवाई अड्डे के न्यू सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे.
  • भागलपुर में 25,000 करोड़ रुपये की अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना तथा 2,680 करोड़ रुपये की कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
  • प्रधानमंत्री 2,170 करोड़ रुपये की बिक्रमशिला-कटारिया रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे तथा 4,410 करोड़ की लागत वाली अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी अररिया-गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड पर चलने वाली ट्रेन के अलावा जोगबनी और दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
  • प्रधानमंत्री सहरसा और छेहरटा (अमृतसर) तथा जोगबनी और इरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे.
  • प्रधानमंत्री पूर्णिया में 64 करोड़ की लागत से स्थापित अत्याधुनिक सेक्स सॉर्टेड सीमेन सुविधा का उद्घाटन करेंगे.
  • प्रधानमंत्री पीएमएवाई के तहत 603 करोड़ की लागत से बने 40,920 लाभार्थियों का गृहप्रवेश कराएंगे, जिसके जरिए इन लोगों के आवास का सपना पूरा हो सकेगा.
  • पीएम मोदी महिला सशक्तीकरण/ग्रामीण विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री डे- एनआरएलएम के तहत महिलाओं के फेडरेशनों को 500 करोड़ का सामुदायिक निवेश कोष भी वितरित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel