10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: 18 नगर निगम में बनेगा नया जोन, भोजपुर और रोहतास समेत लिस्ट में हैं ये जिले 

Bihar News: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने 18 जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर नगर निगम में नए जोन बनाने की बात कही है. पत्र में उन्होंने बताया है कि निगम का एरिया बड़ा होने के कारण नगर आयुक्त अलग-अलग वार्डों में चल रहे विकास योजनाओं की जांच और अन्य कार्यों का निरीक्षण नहीं कर पाते हैं.

Bihar Urban Development News: बिहार के 18 नगर निगमों में अब पटना की तरह अलग-अलग अंचल बनाए जाएंगे. नगर विकास और आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने इसके लिए करीब 18 जिलों के डीएम को पत्र लिखा है. नालंदा, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुंगेर, गया, पूर्णिया, कटिहार, सारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, भागलपुर और सहरसा के डीएम से अंचल गठन का प्रस्ताव तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

क्षेत्र बड़ा होने के कारण नहीं हो पता है निरिक्षण 

विभाग का कहना है कि बड़े क्षेत्रफल वाले नगर निगमों में नगर आयुक्त सभी वार्डों में चल रही योजनाओं और बाकी कामों का ठीक से निरीक्षण नहीं कर पाते. इसकी वजह से योजनाओं की क्वालिटी और काम की गति प्रभावित होती है. इसीलिए अब जरूरत है कि नगर निगम में विकेंद्रीकरण किया जाए और अलग-अलग अंचल बनाए जाएं, ताकि कामकाज पर निगरानी आसान हो सके.

Also read: कभी खुद को माननीय बोलकर फंसे थे, LJP से की राजनीतिक शुरुआत आज BJP के विधायक 

आगे से ऐसे होगा काम 

अंचलों की संख्या आबादी और इलाके के हिसाब से तय होगी. हर अंचल में एक कार्यपालक अभियंता, अभियंता और दूसरे प्रशासनिक अफसर तैनात होंगे. ये लोग अपने-अपने अंचल में योजनाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. नगर आयुक्त भी इन अफसरों की मदद से पूरे निगम के कामकाज पर नजर रख पाएंगे. अभी पटना नगर निगम में ऐसे छह अंचल हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel