21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: अनंत सिंह-बृजभूषण की वायरल वीडियो कॉल, बिहार चुनाव से लेकर राहुल गांधी और पीएम मोदी विवाद तक चर्चा

Bihar Politics: बिहार की सियासत में एक नया मोड़ तब आया, जब मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह और यूपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की वीडियो कॉल वायरल हो गई. दोनों नेताओं ने बिहार चुनाव, राहुल गांधी की यात्रा और ताजा राजनीतिक घटनाक्रमों पर खुलकर बातचीत की.

Bihar Politics: जेल से बाहर आने के बाद मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह एक बार फिर राजनीतिक तौर पर सक्रिय हो गए हैं. जदयू के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके अनंत सिंह इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. अब उनकी यूपी के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह से हुई वीडियो कॉल चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. करीब पांच मिनट चली इस बातचीत में दोनों नेताओं ने बिहार चुनाव, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और पीएम मोदी की मां पर दिए गए अभद्र बयान के विवाद पर चर्चा की.

अनंत सिंह के तीखे बयान

अनंत सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार में प्रचार से ज्यादा “भौकाल” बनाने आए थे. उनका कहना था कि राहुल गांधी की यात्रा का कोई खास असर जनता पर नहीं पड़ा और यह कार्यक्रम पैसों के सहारे आयोजित किया गया था. अनंत सिंह ने दावा किया कि लोगों को बाहर से बुलाकर भीड़ जुटाई गई. पीएम मोदी की मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर पूछे गए सवाल पर अनंत सिंह ने कहा कि घटना मंच पर जरूर हुई थी, लेकिन उस वक्त कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था. तेजस्वी यादव को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि वे थोड़ा मजबूत जरूर दिख रहे हैं, लेकिन यदि यह विवाद गहराता है तो उनकी स्थिति कमजोर हो सकती है.

बृजभूषण का जवाब

इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने अपनी ताकत दिखाकर भाजपा को भी मजबूर कर दिया है कि वह चुनाव में पूरी ताकत झोंके. उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष इतना सक्रिय नहीं होता, तो भाजपा को लगता कि बिना प्रचार किए ही चुनाव आसानी से जीत जाएंगे. बृजभूषण ने बातचीत के दौरान अनंत सिंह को उनकी सेहत का भी ख्याल रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आपके बयान लगातार सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है.

लंबे समय बाद बातचीत

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत लंबे समय बाद हुई है. कॉल के दौरान कई बार दोनों को हंसते और मुस्कुराते हुए देखा गया. बृजभूषण ने यह भी कहा कि अगर भाजपा उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बिहार भेजती है, तो वे अनंत सिंह से जरूर मुलाकात करेंगे.

अनंत सिंह की राजनीति और छवि

मोकामा से पूर्व विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह बिहार की राजनीति में अपनी बाहुबली छवि और इलाके में मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं. वे लंबे समय तक जदयू से जुड़े रहे, बाद में राजद में शामिल हुए और मोकामा सीट पर दबदबा बनाए रखा. हालांकि, उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं, जिसके चलते वे विवादों में भी बने रहते हैं.

वायरल वीडियो और राजनीतिक मायने

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस कॉल को बिहार चुनावी राजनीति के संदर्भ में खास माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अनंत सिंह और बृजभूषण शरण सिंह की यह दोस्ताना बातचीत भाजपा और जदयू के समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है.

Also Read: Bihar Politics: सांसद पप्पू यादव ने उठाया बड़ा कदम, PM Modi को पत्र लिख इन उत्पादों पर बैन लगाने की कर दी मांग

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel