ePaper

Bihar Election 2025 Result Video: रिजल्ट से पहले जश्न की तैयारी, BJP कार्यकर्ता बना रहे लड्डू, बाहुबली अनंत सिंह देंगे महाभोज

12 Nov, 2025 12:29 pm
विज्ञापन
Bihar Election 2025 Result Celebrations BJP workers preparing laddus Anant Singh host party

रिजल्ट से पहले जश्न की तैयारी

Bihar Election 2025 Result: बिहार चुनाव का रिजल्ट आने से पहले एनडीए फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहा. दरअसल, बीजेपी रिजल्ट आने के पहले ही जश्न की तैयारी में जुट गई है. एक तरफ बीजेपी के कार्यकर्ता लड्डू बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली नेता अनंत सिंह की तरफ से महाभोज की तैयारी हो रही है.

विज्ञापन

Bihar Election 2025 Result: बिहार चुनाव को लेकर दो फेज में खत्म हुई वोटिंग के बाद अब रिजल्ट आने की बारी है. एक तरफ हर किसी की निगाहें 14 नवंबर को आने वाले रिजल्ट पर है, तो दूसरी तरफ एनडीए फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहा है. ऐसा इसलिये क्योंकि रिजल्ट आने से पहले ही जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है. इससे जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा.

बीजेपी कार्यकर्ता बना रहे 501 KG लड्डू

दरअसल, बीजेपी के कार्यकर्ता अभी से ही लड्डू बनाने में जुट गये हैं. एक वीडियो में देखा गया कि पूरे जोश के साथ पटना में बीजेपी के कार्यकर्ता एकजुट हुए. एक दौरान वे अपने हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लिये हुए हैं. साथ ही कार्यकर्ता ने कहा कि वे पूरे 501 किलोग्राम लड्डू तैयार कर रहे हैं. इस तरह से देखा जाए तो, जीत के जश्न की तैयारी अभी से ही जोर-शोर से शुरू हो गई है.

बाहुबली अनंत सिंह देंगे महाभोज

इतना ही नहीं, बाहुबली नेता अनंत सिंह जो कि दुलारचंद हत्याकांड को लेकर जेल में हैं. उनके तरफ से भी महाभोज की तैयारी की जा रही है. इससे जुड़ा भी एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि रिजल्ट से पहले ही जीत की खुशी में महाभोज की सभी तैयारियां की जा रही हैं. टेंट लगाये जा रहे हैं. बैठने के लिये कुर्सियां मंगवाई गई हैं. रसगुल्ले बनाने के लिये दूध मंगाये गये. इसके अलावा अन्य खाने की चीजों को बनाने के लिये सामान भी लाये जा रहे हैं. इस तरह से खास तैयारी अनंत सिंह की तरफ से भोज को लेकर की जा रही है.

Also Read: Bihar Election 2025 Result: जीत के बाद जुलूस निकालने पर रहेगी रोक, काउंटिंग के बीच गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानिये गाइडलाइन्स

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें