ePaper

bhagalpur news. समाज में चिकित्सकों का दर्जा सर्वोपरि

2 Jul, 2025 1:20 am
विज्ञापन
bhagalpur news. समाज में चिकित्सकों का दर्जा सर्वोपरि

सबौर महाविद्यालय सबौर में डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को प्राचार्य डॉ नाज परवीन की अध्यक्षता में चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

सबौर महाविद्यालय सबौर में डॉक्टर्स डे पर मंगलवार को प्राचार्य डॉ नाज परवीन की अध्यक्षता में चिकित्सकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन डॉ मयंक वत्स ने किया. कहा कि चिकित्सकों की आज भी हमारे देश में कमी है और एक चिकित्सक पर अत्यधिक दबाव रहता है. इसके बावजूद भी वह अपना काम बखूबी निभाते आ रहे हैं. महाविद्यालय के शिक्षक डॉ रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक दिवस प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को डॉ विधान चंद्र राय के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. भारत सरकार ने वर्ष 1991 से डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. कार्यक्रम में डॉ रंजना कुमारी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ बी नूरजहां, सुभद्रा कुमारी, डॉ शशिमाला कुमारी, डॉ अनुराधा कुमारी, डॉ किरण कुमारी एवं डॉ दिव्या ज्योति ने चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. वरीय शिक्षक प्रभाष राजहंस ने कहा कि चिकित्सक का दर्जा आज भी समाज में सर्वोपरि है. डॉ राकेश रंजन ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा रूप है. कार्यक्रम में शिक्षक डॉ नीरज कुमार, डॉ मणिलाल पासवान, डॉ कुमार नित्य गोपाल, डॉ राकेश रंजन, डॉ रवि शंकर मिश्रा, डॉ मो शहाबुद्दीन, डॉ विपुल वैभव, डॉ राजीव शाह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ सरोज कुमार, डॉ अबरार सनी व डॉ अनंत कुमार दास मौजूद थे. प्रधान सहायक राकेश ठाकुर ने कहा कि डॉक्टरों की सेवा श्रम और मेहनत को हम लोगों ने कोरोना के विकट समय में देखा है. मौके पर कर्मचारी आदित्य राज, देवनाथ चौधरी, रमाकांत मिश्रा, दीपक झा, सुगंध झा, निशत शम्स, तपेश कुमार, जय किशोर यादव, बलराम ठाकुर, नवीन कुमार, रोशन कुमार, नंदलाल आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ राकेश रंजन ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL KUMAR

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
bhagalpur news. समाज में चिकित्सकों का दर्जा सर्वोपरि