ePaper

bhagalpur news. स्कूल सचिव के जन्मतिथि व डिग्री पर ही सवाल किया खड़ा

2 Jul, 2025 1:19 am
विज्ञापन
bhagalpur news. स्कूल सचिव के जन्मतिथि व डिग्री पर ही सवाल किया खड़ा

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति के गठन के बाद मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) व हाई स्कूल सचिव के बीच जुबानी जंग छिड़ गया है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं.

विज्ञापन

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति के गठन के बाद मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) व हाई स्कूल सचिव के बीच जुबानी जंग छिड़ गया है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं. इस बाबत मंगलवार को एमईसी के महासचिव हारिस फरीद अहमद खान ने हाई स्कूल के पूर्व सचिव जावेद खान पर हमला बोला है. उन्होंने जावेद खान की जन्मतिथि व डिग्री पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में प्रेसवार्ता में महासचिव ने कहा कि पूर्व सचिव वर्ष 2014 के एमईसी चुनाव में जन्मतिथि 1978 लिखा है. आगामी चुनाव को लेकर रजिस्ट्रेशन शीट पर एक जनवरी 1964 लिखा है. यही पहले हुए चुनाव में डिग्री पद के तहत चुनाव जीता. अब आगामी चुनाव में इंटर लिखा है. कहा कि क्या जावेद खान का पुन: जन्म हो रहा है. उनका एजुकेशन डिमोशन हो गया है. महासचिव ने कहा कि सचिव पद छोड़ने के लिए किसी भी हद तक जायेंगे. जरूरत पड़ी, तो कोर्ट के शरण में भी जायेंगे. कई गंभीर आरोप भी स्कूल के पूर्व सचिव पर लगाया है. मौके पर संयुक्त सचिव आरीफ अली, मुकर्रम खान, इबरार हुसैन उर्फ बेला, सैयद हासमी आदि मौजूद थे. दो दिन पहले इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल सचिव जावेद खान ने एमईसी के महासचिव व नयी प्रबंध समिति के सचिव पर गंभीर आरोप लगाया था.

गैरकानूनी ढंग से 26 शिक्षकों की बहाली की

हारिस फरीद अहमद खान ने कहा कि चुनाव को लेकर कोर्ट ने वर्ष 2024 के फरवरी से 12 नवंबर तक एमईसी के सारे क्रियाकलापों पर रोक लगा था. चुनाव आयोग की तरफ से भी रोक था. कोर्ट के रोक के बाद इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में 26 शिक्षकों की गैरकानूनी रूप से नियुक्ति की गयी. कहा कि एमईसी पूरे मामले की जांच करायेगी. कहा कि बहाल हुए शिक्षकों की नौकरी भी जा सकती है. महासचिव ने आरोप लगाया कि उन सब के पीछे पूर्व महासचिव प्रो फारूक अली व पूर्व अध्यक्ष मो इस्लाम का भी हाथ है. सभी लोगों ने मिलकर अवैध रूप से नियुक्ति की प्रक्रिया की.

बर्दी खान एजुकेशन के माफिया – शम्सउद्दीन

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में नयी प्रबंध समिति के सचिव मो शम्सउद्दीन ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि एमईसी के बर्दी खान एजुकेशन के माफिया है. सब उनके इशारे पर हो रहा है. जब इधर बैठक होती है, तो चले आते हैं. दूसरी तरफ भी जाकर कहते हैं कि हम साथ है. उसी माफिया कारण एमईसी की ये हालत है. मैं माफिया को बहुत पहले से जान रहा हूं. कहा कि दो से तीन दिन के अंदर इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल में सचिव पद पर योगदान देने जायेंगे. शम्सउद्दीन ने आरोप लगाया कि स्कूल के पूर्व सचिव, शिक्षक व कर्मचारी नामांकन के नाम पर खेल कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग आठ साल से काम कर रहे थे. उन्हें स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा गया. जिन्हें कुछ नहीं आता है, उसे स्कूल में नौकरी दी गयी. कहा कि सचिव पद पर योगदान के बाद स्कूल से जड़े से भष्ट्राचार को समाप्त करेंगे.

कॉलेज व उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में हुई बहाली – जावेद खान

इंटर लेवल मुस्लिम हाई स्कूल के सचिव जावेद खान ने कहा कि केवल उन्हीं के स्कूल में अवैध बहाली हुई है. कोर्ट के रोक के दौरान मुस्लिम डिग्री कॉलेज व उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में भी शिक्षकों की अवैध बहाली हुई है. ये एमईसी को नहीं दिख रहा है. उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में बहाली के नाम पर क्या हुआ सबको पता है. बालिका स्कूल में क्या हो रहा है. समय आने पर जनता को बतायेंगे. कहा कि वोटर आईडी कार्ड व आधार कार्ड में जन्मतिथि को लेकर गलत अंकित किया गया था. उसी आधार पर जानकारी दी गयी थी. अब उसे सुधार के लिए दिया गया है. उनका डिग्री का प्रमाण पत्र गुम हो गया था. इस कारण से जल्दबाजी में इंटर का दस्तावेज लगाकर दिया गया. उन्होंने लगाये गये सभी आरोप को निराधार व गलत बताया है.

20 साल बाद पता चला कि मैं माफिया हूं – बर्दी खान

इंटर मुस्लिम कॉलेज के सचिव बर्दी खान ने कहा कि मो शम्सउद्दीन वर्ष 2012-13 से हैं. उनको 20 साल के याद आ रहा है कि मैं एमईसी का माफिया हूं. नया व पुरानी कमेटी को लेकर झगड़ा चल रहा है. मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि दोनों को मिलाकर चुनाव कराया जाये, लेकिन एमईसी के अंदर कुछ गलत सोच के लोग अपना दबदबा बनाये रखने के लिए गलत-गलत बयानबाजी करवा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ATUL KUMAR

लेखक के बारे में

By ATUL KUMAR

ATUL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
bhagalpur news. स्कूल सचिव के जन्मतिथि व डिग्री पर ही सवाल किया खड़ा