10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद में ब्लास्ट से जमींदोज हुआ मकान, जानिए धमाके की वजह पुलिस के लिए क्यों बनी पहेली?

भागलपुर के हुसैनाबाद में शनिवार की शाम को जोरदार ब्लास्ट हुआ और एक घर जमींदोज हो गया. धमाके की वजह आम लोगों से लेकर पुलिस तक के लिए अभी तक पहेली बनी हुई है. कोई सिलेंडर विस्फोट समझता रहा तो कोई शक्तिशाली बम विस्फोट, जानिए क्यों ये पहेली बनी..

Bihar: भागलपुर के हुसैनाबाद में शनिवार की शाम को भीषण विस्फोट की घटना घटी. धमाका इतना जोरदार था कि सिर्फ कुरैशी मिस्त्री टोला ही नहीं बल्कि पूरे हुसैनाबाद के लोगों ने विस्फोट की आवाज सुनी. आसपास के लोग बताते हैं कि उनके मकानों की दीवारें तक हिल गयी. वहीं जिस टोले में धमाका हुआ वहां के लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि आखिर ये धमाका किस चीज का है. करीब 20 मिनट के बाद लोगों को ये पता चला कि उनके पड़ोसी अब्दुल गनी के घर में ये धमाका हुआ है और उसका घर अब मलबे में तब्दील हो गया है. वहीं घर के मालिक खुद हैरान हैं कि ये धमाका कैसे हुआ. जबकि धमाके की वजह अभी तक रहस्य बनी हुई है.

तौसीफ की मौत, मलबे में दबे कई लोग जख्मी

हुसैनाबाद में जब जोरदार धमाके के साथ अब्दुल गनी का घर जमींदोज हो गया तो उसमें कई लोग अंदर मलबे में दब गए. सबसे पहले सुल्ताना को घायल अवस्था में निकाला गया और उसे अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गयी. फिर मलबा के नीचे से 17 वर्षीय तौसीफ आलम को मृत अवस्था में निकाला गया, जबकि अन्य घायल मो मन्नान और आसिफा घर के पास थे. इसलिए दोनों आंशिक रूप से घायल हुए थे.

देर रात हटाया जा चुका था आधा से अधिक मलबा

बम निरोधक दस्ता, एसडीआरएफ, एफएसएल टीम को मामले की छानबीन में लगाया गया है. देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी रहा. लेकिन पुलिस मामले में निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पायी थी. हालांकि, पुलिस देर रात तक यह मान रही थी कि बम विस्फोट भले ही नहीं हुआ है, लेकिन किसी विस्फोटक सामग्री के कारण घटना होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की है. उन्होंने मामले में जिले के तेजतर्रार पदाधिकारियों को छानबीन में लगाया है और मौके पर घटना की जानकारी लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए अनुसंधान को दिशा दी है.

Also Read: बिहार: फिर बम धमाके से दहला भागलपुर, 17 साल के लड़के की मौत, तीन लोग घायल
आश्चर्यजनक तथ्य आ रहे सामने, विस्फोट था जबरदस्त, लेकिन नहीं थी बारूद की गंध

बम विशेषज्ञ इस बात से सोच में पड़ गये हैं कि सिलिंडर ब्लास्ट के कोई साक्ष्य नहीं मिले. घर में रखे सिलेंडर लीक तो थे, लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित थे. जानकार मानते हैं कि अगर कहीं भी बम विस्फोट होता है, तो निश्चित रूप से बारूद की गंध 500 मीटर के दायरे में फैलती है, लेकिन इस धमाके में ऐसा कुछ नहीं था. नजदीक जाने के बाद भी बारूद की गंध नहीं आ रही थी. जानकारों का मानना है कि हो सकता है घटनास्थल पर नमी अधिक हो और विस्फोटक जमीन के काफी अंदर हो, ऐसी स्थिति में बारूद की गंध नहीं आयी हो. जबकि जानकार यह भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि हो सकता है कि विस्फोटक सामग्री रासायनिक हो. ज्यादातर जानकार इस विषय पर सहमत हैं.

कहीं केमिकल बम विस्फोट तो नहीं? 

यह भी बात कही जा रही है कि अगर रासायनिक या केमिकल बम विस्फोट किया है, तो निश्चित रूप से यह चौंकाने वाली बात है. आये दिन शहर में धड़ल्ले से इसका प्रयोग हो सकता है. तक और ज्यादा जानमाल की क्षति होगी.

विस्फोट को लेकर मकान के मालिक भी हैरान

मालूम हो कि इस धमाके में आपराधिक प्रवृति के रहे शौकत के घर की दीवार पर भी दरार आयी है. शौकत और अब्दुल गनी का घर आसपास में ही है. हालांकि, अब्दुल गनी और शौकत में किसी भी प्रकार के संबंध से स्थानीय लोगों ने इनकार किया है. लोगों ने बताया कि अब्दुल गनी मांस की दुकान पर काम करते हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचते ही उन्होंने कहा कि बम विस्फोट हुआ है लेकिन बम कहां से आया यह उन्हें पता नहीं है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel