8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में बहन की काली करतूत की वजह से छात्रा ने खाया जहर, वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल

लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने लॉज में ही रहते हुए जहर खा लिया था. मायागंज अस्पताल में कुछ दिनों के इलाज के बाद वह ठीक हो गयी. अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को पीआइ सौंपी गयी.

भागलपुर के नाथनगर के नसरतखानी इलाके में लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाली एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने लॉज में ही रहते हुए जहर खा लिया था. मायागंज अस्पताल में कुछ दिनों के इलाज के बाद वह ठीक हो गयी. अस्पताल से डिस्चार्ज किये जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा बरारी पुलिस को पीआइ सौंपी गयी. डिस्चार्ज की गयी छात्रा को भी अस्पताल परिसर स्थित बरारी थाना पुलिस पिकेट लाया गया. पर छात्रा और उसके परिजनों ने मामले में फर्द बयान दर्ज कराने के बजाय थाना जाकर आवेदन देने की बात कही.

नहाते हुए बना लिया था वीडियो

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह कजरैली की रहनेवाली है. पढ़ाई के लिए नसरतखानी स्थित एक निजी लॉज में रहती है. उसी लॉज में उसकी एक दूर की रिश्तेदार बहन भी रहती है. कुछ माह पूर्व ही उस बहन ने लॉज में रहते हुए उसका नहाते हुए एक वीडियो बना लिया था. उक्त वीडियो को दिखा कर बहन अपने दोस्त तुलसी नामक युवक से शादी करने को लेकर ब्लैकमेल करना शुरू किया. शादी नहीं करने पर बहन और तुलसी ने मिल कर उक्त वीडियो को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. इस बात का विरोध करने पर कुछ दिन पहले बहन और तुलसी उसके पास आये और उन्होंने उसकी मां-पिता की हत्या करने और उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

Also Read: Train News: छपरा-सीवान रेलखंड पर टिकट काटने के बाद अचानक दो ट्रेन हुए निरस्त, यात्रियों ने काटा बवाल
बहन ने ही ला कर दी जहर की गोली 

बहन और तुलसी ने ही उसे एक जहर का टैबलेट भी दिया और कहा कि अगर बर्दाश्त नहीं होगा तो उक्त टैबलेट को खा लेना. लगातार किए जा रहे ब्लैकमेल को लड़की बर्दास्त नहीं कर पाई. रिश्ते में बहन लगने वाली युवती के इन हरकतों से तंग आकर डिप्रेशन में उसने वो टैबलेट खा लिया था. छात्रा ने बताया कि उक्त मामले में वह पुलिस के पास केस दर्ज करायेगी और अपने साथ हुए इस अपराध के लिए न्याय की मांग करेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel