bhagalpur news. तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 12.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर मोजाहिदपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 12.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.
वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर मोजाहिदपुर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 12.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों में लोदीपुर के जगतपुर गांव के निवासी रोहित कुमार, वैशाली जिले के मूल निवासी व वर्तमान में रेलवे कॉलोनी भागलपुर में रहने वाले सोनू कुमार और गोराडीह निवासी सोनू कुमार शामिल हैं. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछकर शहर में सक्रिय सिंडिकेट का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के समक्ष तीनों कई तरह के रहस्यों का खुलासा किया है. जानकारी मिली है कि सर्वप्रथम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिलकामांझी से रोहित को किया गया. फिर रोहित की निशानदेही पर अन्य दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. फिर तीनों से की गयी पूछताछ में पुलिस ने ब्राउन शुगर बरामद किया. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बीएस खरीद फरोख्त करने का काम करते थे और तीनों सेवन भी करते थे. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










