25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बरेली के झुमके की हिफाजत करेगी तीसरी आंख, नगर निगम ने तैयार किया यह खास प्लान

UP News: बरेली को 55 साल बाद मिले झुमके की हिफाजत अब तीसरी आंख करेगी. नगर निगम इसके चारों ओर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है. झुमका चौराहे के सौंदर्यीकरण की भी योजना है.

UP News: उत्तर प्रदेश में बरेली की पहचान ‘झुमके’ से भी है, लेकिन यह झुमका बरेली को 55 साल बाद मिल पाया है. लिहाजा, अब नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने झुमके की हिफाजत करने का फैसला लिया है. झुमके की हिफाजत के लिए चारों ओर 10 सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे. ट्रैफिक कंट्रोल को ट्रैफिक लाइट लगने का काम शुरू हो चुका है, जबकि झुमका चौराहे के सौंदर्यीकरण पर अफसरों में मंथन चल रहा है.

Undefined
Up news : बरेली के झुमके की हिफाजत करेगी तीसरी आंख, नगर निगम ने तैयार किया यह खास प्लान 2

उत्तर प्रदेश में दो बरेली हैं, इसमें एक रायबरेली, तो दूसरे की पहचान बांस बरेली से है. बरेली को बांस की पहचान इसलिए मिली थी, क्योंकि यहां बांस की खेती बड़े स्तर पर थी और देश भर में बरेली के बांस की बड़ी मांग थी. मगर, बांस बरेली को बॉलीवुड के डायरेक्टर राज खोसला ने 1966 में झुमके से भी पहचान दिलाई. उनकी हिन्दी फिल्म ‘मेरा साया’ में अभिनेत्री साधना ने ‘झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में’ गीत गाया था. यह गीत आने के बाद बांस बरेली में देश भर के लोग झुमका तलाशने लगे.

Also Read: Bareilly News : बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दरगाह आला हजरत पर की चादरपोशी, कही यह बात

कहीं भी कोई बरेली का जिक्र करता तो तुरंत ही झुमके की चर्चा शुरू हो जाती. बरेली की नई पहचान झुमका भी बन गई थीं. मगर, बरेली 55 साल बाद नौ फरवरी 2020 को यह पहचान दे सका. दिल्ली रोड से बरेली शहर के इंट्री गेट पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से 20 फिट ऊंचा झुमका लगवाया है. झुमका लगने के साथ ही तिराहे का नाम भी झुमका चौराहा रख दिया गया है. यहां पुलिस की अस्थाई चौकी भी बन गई है.

Also Read: Bareilly News: तिहरे हत्याकांड के 6 आरोपियों को उम्रकैद, एक ही परिवार के तीन लोगों को उतार दिया था मौत के घाट

मार्केट होने के कारण सुबह से रात तक झुमका चौराहे पर भीड़ भी बहुत रहती है. झुमके की हिफाजत के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से आए 10 सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा. यह काम शुरू हो गया है. हादसे न हों, इसके लिए ट्रैफिक लाइट भी लग चुकी है. यह दीपावली के बाद शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सौंदर्यीकरण की भी योजना है. यहां एलईडी भी लगाई गई है. इस पर सरकार की योजनाओं का प्रसारण होगा.

मुंबई के डिजायनर ने किया डिजाइन

बरेली के झुमके को डिजायनर से डिजाइन मांगे गए थे. सब जगह 28 झुमके के डिजाइन आए. मगर, बीडीए ने मुंबई के डिजायनर रजनीश अग्रवाल के डिजाइन को फाइनल किया.

70 किलो वजन, 25 लाख का आया खर्च

झुमका मुरादाबाद में तैयार हुआ था. इसका वजन 70 किलोग्राम है. यह 25 लाख में तैयार हुआ था. हालांकि, झुमका चौराहा पर 35 लाख रुपये बीडीए ने बांउड्रीवाल और सौंदर्यीकरण में खर्च किए थे.

Also Read: UP News: बरेली में NCB की बड़ी कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ झारखंड के एक तस्कर को दबोचा

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ट्रैफिक लाइट लगने का काम शुरू हो गया है.

– राममोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें