ePaper

गन्ना मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान! अब बिहार में शुरू होगी बंद पड़ी चीनी मिल, सरकार ने बनाई कमेटी 

4 Jan, 2026 9:59 pm
विज्ञापन
Bihar Sugar Mill

बिहार में जल्दी शुरू होगा शुगर मिल

Bihar Sugarcane Industries News: बिहार सरकार ने गणना विभाग के मंत्री संजय पासवान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बांका में कहा है कि सरकार गन्ना किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. आइए बताते हैं गन्ना मंत्री ने क्या कहा ? 

विज्ञापन

Bihar Sugar Mill  News: बिहार सरकार में गन्ना मंत्री संजय पासवान ने कहा कि बिहार में सालों से बंद पड़ी चीनी मिलों को दोबारा शुरू करने की दिशा में सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है. NDA सरकार किसानों की आय बढ़ाने और गन्ना उत्पादन को नई ऊंचाई देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. चीनी मिलों के दोबारा शुरू करने से ना केवल गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसरों का सृजन भी होगा. 

बांका में हुआ मंत्री का स्वागत 

बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी विधानसभा के विधायक, बिहार सरकार में गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ट नेता संजय पासवान रविवार की शाम बांका जिले के अमरपुर शहर के गोला चौक पर एक व्यवसायिक परिसर पहुंचे. यहां एनडीए कार्यकर्ताओं ने गन्ना मंत्री का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. 

सरकार ने बनाई कमेटी 

मंत्री ने बताया कि बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने के लिए सचिव लेवल के सीनियर अधिकारियों की निगरानी में एक स्पेशल कमेटी बनाई गई है. ये कमेटी तेजी से काम कर रही है. सरकार की मंशा है कि गन्ना किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिले और बिहार को चीनी उत्पादन के क्षेत्र में फिर से अग्रणी राज्य बनाया जाए. 

Also read: 28 साल बाद सकरी चीनी मिल में फिर गूंजेगी मशीनों की आवाज, नए साल पर किसानों के लिए गुड न्यूज

मंत्री ने की बैठक 

उन्होंने व्यवसायिक परिसर में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से मंत्री को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. यहां NDA के कार्यकर्ता मौजूद रहें. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें