24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में शिक्षिका गिरफ्तार, ट्रेन में हुई डील और फर्जीवाड़ा करके ऐसे मिली थी नौकरी…

बिहार के बांका में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही एक शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े जाने पर जब पूछताछ की गयी तो शिक्षिका ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि किस तरह उसे फर्जी डिग्री उपलब्ध कराया गया था.

Bihar News: बिहार में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल की हुई शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया. बांका में बंधुवाकुरावा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनियारपुर से शनिवार को पुलिस ने एक फर्जी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि फर्जी शिक्षिका कुमारी सुप्रिया 2015 से यहां पर हिंदी शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थीं. फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लिए शिक्षकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई से अब हड़कंप मचा हुआ है.

निगरानी के रडार पर फर्जी डिग्री से नौकरी लिए शिक्षक

थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया जाता है कि फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षिका यहां पर कार्य कर रही थी. जानकारी हो कि निगरानी ने जांच के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल किये गये शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया है. सूत्रों की मानें तो अकेले बांका जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर 39 शिक्षक-शिक्षिका कार्य कर रहे थे. जिनमें कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कई पर प्राथमिकी की कार्रवाई करनी बाकी है.

शिक्षिका ने दी कई अहम जानकारी, ट्रेन में हुई थी डील..

गिरफ्तार शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह घोघा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी शिव भूषण मंडल की पत्नी है. उसकी मुलाकात सफर के दौरान ट्रेन में झारखंड के खटनय गांव के सुभाष मंडल से हुई थी. बताया कि सुभाष मंडल घर बैठे बीएड का प्रमाण पत्र दिलाने का काम करता है. महिला को झांसे में लेकर सुभाष मंडल ने मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से बीएड का प्रमाण पत्र दिला दिया. जिसके बाद महिला की बहाली 2015 में मनियारपुर के मध्य विद्यालय में हो गयी. फर्जी शिक्षिका कुमारी शुक्रिया 2015 से ही मनियारपुर के मध्य विद्यालय में हिंदी पढ़ाने का काम करती है. शिक्षिका के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 47/32 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

Also Read: बिहार: 40 डिग्री गर्मी का टॉर्चर फिर होगा शुरू, दरभंगा व इन जिलों में बारिश के आसार, जानें वेदर रिपोर्ट…
करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा वेतन ले चुकी

2015 से लेकर अब तक शिक्षिका के द्वारा 34000 प्रतिमाह वेतन के रूप में विभाग से उठाव कर चुकी है. एक अनुमान के मुताबिक अब तक शिक्षिका 30 लाख से ज्यादा की राशि शिक्षा विभाग से प्राप्त कर चुकी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें