22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp Alert! नये साल में व्हाट्सऐप यूजर्स को झटका, इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा मैसेंजर

WhatsApp का सपोर्ट कुछ स्मार्टफोन्स के लिए खत्म हो गया है. इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर 2022 थी. ऐसे में नये साल, यानी 1 जनवरी 2023 से इन स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सऐप ने काम करना बंद कर दिया है. जिन हैंडसेट्स के लिए इंस्टैंट मैसेंजर का सपोर्ट बंद हो गया है, उनकी लिस्ट पर आइए डालें एक नजर-

WhatsApp Support End: व्हाट्सऐप का सपोर्ट कुछ स्मार्टफोन्स के लिए खत्म हो गया है. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप उन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट देना बंद कर देता है जो पुराने होते हैं या उन्हें लंबे समय से सॉफ्टवेयर अपडेट्स नहीं मिलते हैं. बीते 31 दिसंबर 2022 को कुछ स्मार्टफोन्स के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट बंद हो गया है, आइए जानें कौन-से हैं वे हैंडसेट्स?

Apple iPhone WhatsaApp Support End

नये साल से Apple के कई मॉडल्स पर WhatsApp का सपोर्ट बंद हो गया है. इन स्मार्टफोन्स की सूची में Apple iPhone 5 और Apple iPhone 5c शामिल हैं.

Also Read: WhatsApp ने भारत के नक्शे के साथ की छेड़छाड़, IT मंत्री ने क्लास लगायी तो किया डिलीट

Samsung Smartphones WhatsaApp Support End

नये साल में सैमसंग के कई स्मार्टफोन्स को भी WhatsApp का सपोर्ट मिलना बंद हो गया है. इनमें Samsung Galaxy Core, Samsung Galaxy Ace 2, Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Xcover 2, Samsung Galaxy Trend II और Samsung Galaxy Trend Lite स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Sony Smartphones WhatsaApp Support End

1 जनवरी 2023 से Sony के कई स्मार्टफोन्स पर भी WhatsApp का सपोर्ट बंद हो गया है. इन स्मार्टफोन्स की सूची में Sony Xperia Miro, Sony Xperia Arc S और Sony Xperia Neo L जैसे स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल हैं.

LG Smartphones WhatsaApp Support End

31 दिसंबर के बाद एलजी के जिन हैंडसेट्स के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म हो चुका है, उनमें LG Enact, LG Lucid 2, LG Optimus 4X HD, LG Optimus F3, LG Optimus F3Q, LG Optimus F6, LG Optimus F5, LG Optimus F7, LG Optimus L3 II, LG Optimus L2 II, LG Optimus L3 II Dual, LG Optimus L4 II Dual, LG Optimus L4 II, LG Optimus L5, LG Optimus L5 II, LG Optimus L5 Dual, LG Optimus L7, LG Optimus L7 II Dual, LG Optimus L7 II और LG Optimus Nitro HD शामिल हैं.

Huawei Smartphones WhatsaApp Support End

1 जनवरी, 2023 से व्हाट्सऐप का सपोर्ट Huawei Ascend D, Huawei Ascend D1, Huawei Ascend D2, Huawei Ascend G740, Huawei Ascend Mate और Huawei Ascend P1 जैसे स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए बंद हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें