17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter बिना किसी फेरबदल के दैनिक ट्वीट से जुड़ा डेटा Elon Musk के साथ करेगा शेयर

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने 21 अप्रैल को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था.

Elon Musk Twitter Deal: ट्विटर ने सोशल मीडिया मंच के अधिग्रहण को आगे बढ़ाने की एक कोशिश के तहत अरबपति एलन मस्क को बिना फेरबदल किये करोड़ों दैनिक ट्वीट संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराने की योजना बनायी है. मीडिया में आई कई खबरों में इसकी जानकारी दी गई. टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 21 अप्रैल को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था.

‘सहयोगपूर्ण तरीके से’ जानकारी साझा

मामले से जुड़े वकीलों ने हालांकि आंकड़े साझा करने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मस्क ने भी ट्विटर पर इस संबंध में कुछ नहीं बताया, जबकि वह हमेशा इस समझौते से जुड़ी जानकारी इस सोशल मीडिया मंच पर देते रहे हैं. ट्विटर ने भी इन खबरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया और सोमवार को जारी किये गए एक बयान का जिक्र किया, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह मस्क के साथ ‘सहयोगपूर्ण तरीके से’ जानकारी साझा कर रही है.

Also Read: Elon Musk कैंसल कर देंगे Twitter Deal, माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी को दी यह चेतावनी

स्पैम और फर्जी खातों फंसा है पेच

इससे पहले, मस्क ने कहा था कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने भी ट्विटर के अपने स्पैम एवं फर्जी खातों की जानकारी का खुलासा करने में कथित रूप से विफल होने के मामले की जांच शुरू करने की सोमवार को घोषणा की थी.

डील से पहले ट्विटर तक मस्क की कितनी पहुंच हो?

वाशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले मामले से परिचित व्यक्ति का हवाला देते हुए मस्क को आंकड़ों तक पूरी पहुंच प्रदान करने की ट्विटर की योजना की सूचना दी. अन्य खबरों ने सुझाव दिया कि अरबपति को केवल आंशिक पहुंच प्राप्त हो सकती है. (इनपुट – भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें