13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TrueCaller लाया Open Doors ऐप, यूजर्स को मिली सीक्रेट कॉल करने की आजादी

TrueCaller ने हाल ही में अपने Open Doors ऐप को लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के आने के बाद अब यूजर्स मुफ्त में ऑडियो कॉल का फायदा उठा सकेंगे.

TrueCaller Launched Open Doors: TrueCaller ऐप के बारे में हम सभी जानते हैं. इस ऐप की मदद से यूजर्स सामने से कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं. आपको बता दें TrueCaller ने हाल ही में अपने Open Doors ऐप को लॉन्च किया है. TrueCaller ने इस ऐप के बारे में आगे बताते हुए कहा कि यह एक लाइव ऑडियो कालिंग ऐप है और पूरी तरह से सुरक्षित है. इस ऐप को स्टॉकहोम और भारत ने मिलकर बनाया है. आपको बता दें इस ऐप का इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है. इस ऐप को आप Google स्टोर और App स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं.

Open Doors ऐप का इस्तेमाल ऐसे करें

TrueCaller ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस ऐप पर आप TrueCaller की मदद से लॉगिन कर सकते हैं या फिर अगर आप TrueCaller का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो एक मिस्ड कॉल के जरिये इसपर लॉगिन कर सकेंगे. मिस्ड कॉल देने पर आपके नंबर को OTP की मदद से वेरीफाई किया जाएगा. Open Doors ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कॉन्टैक्ट और फोन का परमिशन शेयर करना पड़ेगा.

Open Doors कैसे करता है काम

इस ऐप में कंपनी ने हिंदी, इंग्लिश, लैटिन, स्पेनिश और फ्रेंच का सपोर्ट दिया है. इस ऐप में कंपनी जल्द ही अन्य भाषाओं को जोड़ने वाली है. इस ऐप का संचालन भी TrueCaller कम्युनिटी द्वारा किया जाता है. इस ऐप का इस्तेमाल करने पर कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी बातें नहीं सुन सकेगा और कंपनी की माने तो आपका किसी भी तरह का डेटा स्टोर करके नहीं रखा जाएगा. Open Doors ऐप का इस्तेमाल करते समय यूजर्स एक दूसरे का नंबर नहीं देख पाएंगे. आप बीच बातचीत में भी कॉल छोड़कर हट सकते हैं और साथ ही आपके दोस्त केवल नोटिफिकेशन या फिर कॉल की लिंक के माध्यम से ही आपकी बातचीत में शामिल हो सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें