9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRAI Data: देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 119.1 करोड़, जानें किस कंपनी के कितने ग्राहक

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर 2021 के अंत तक मामूली रूप से बढ़कर 119.1 करोड़ पर पहुंच गई. इस दौरान रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है.

TRAI Data : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या नवंबर 2021 के अंत तक मामूली रूप से बढ़कर 119.1 करोड़ पर पहुंच गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इस दौरान रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है.

जियो के फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहक सबसे ज्यादा

जियो ने फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या के मामले में बीएसएनएल को पीछे छोड़ दिया है. इस खंड में उसके कनेक्शनों की संख्या 43.4 लाख हो गई है. अभी तक इस क्षेत्र पर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का दबदबा था.

Also Read: JIO की शिकायत पर TRAI हरकत में आया, MNP को लेकर जारी किये सख्त निर्देश
रिलायंस जियो के कनेक्शनों की संख्या 42.8 करोड़

देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या नवंबर अंत तक बढ़कर 116.75 करोड़ हो गई. ट्राई की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. माह के दौरान मोबाइल और फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों दोनों में वृद्धि हुई. अक्टूबर, 2021 के अंत तक कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.63 करोड़ थी. मोबाइल खंड में रिलायंस जियो के कनेक्शनों की संख्या 20,19,362 बढ़कर 42.8 करोड़ पर पहुंच गई.

एयरटेल ने कितने जोड़े?

भारती एयरटेल ने इस दौरान 13,18,251 नये मोबाइल ग्राहक जोड़े. वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 18,97,050 घटकर 26.71 करोड़ पर आ गई. सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल ने माह के दौरान 2,40,062 कनेक्शन गंवाए.

फिक्स्ड लाइन कनेक्शंस बढ़े

वहीं, एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या 4,318 घट गई. देश में फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों की संख्या नवंबर में बढ़कर 2.35 करोड़ पर पहुंच गई. अक्टूबर में यह 2.33 करोड़ थी. (इनपुट : भाषा)

Also Read: WhatsApp, Facebook, Telegram और Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म को TRAI ने दी राहत, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें