28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा की सस्ती एसयूवी दिवाली पर होगी लांच, क्या होगी खूबियां ?

यह कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूपी नेक्‍सान (Nexon) के नीचे की कैटेगरी में होगी. यह एक शानदार विकल्प के रूप में होगी. एसयूवी को इम्‍पैक्‍ट 2.0 डिजाइन लैंग्‍वेज पर डेवलप किया गया है.

टाटा मिनी एसयूवी पंच लेकर आ रही है. इस त्योहारी सीजन में एक शानदार मिनी एसयूवी बाजार में होगी. पंच एच2एक्स अवधारणा पर होगी. ओटो एक्सपो-2020 में इस अवधारणा को कंपनी ने पेश किया था. पंच को इस साल दिवाली तक पेश किया जायेगा.

Also Read: टाटा मोटर्स 18 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 250 किमी!

यह कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूपी नेक्‍सान (Nexon) के नीचे की कैटेगरी में होगी. यह एक शानदार विकल्प के रूप में होगी. एसयूवी को इम्‍पैक्‍ट 2.0 डिजाइन लैंग्‍वेज पर डेवलप किया गया है.

पंच टाटा मोटर्स की पहली एसयूवी होगी जो ALFA आर्किटेक्चर (Agile Light Flexible Advanced Architecture) पर डेवलप होगी. टाटा मोटर्स का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में इसका नेशनल लॉन्‍च होगा. ‘पंच’ स्‍पोट्र्स डायनेमिक्‍स के साथ एक टफ यूटिलिटी है.

Also Read: टाटा स्टील के करीब 23 हजार कर्मचारियों के खाते में सोमवार को आयेगी बोनस की राशि, कर्मियों में बढ़ी उत्सुकता

इस मिनी एसयूवी का अब ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें क्या – क्या फीचर्स होंगे इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन एसयूवी के रेंज की कई सारी सुविधाओं की उम्मीद की जा रही है. इस गाड़ी के लांच होने का बेसब्री से इंतजार है.

इसकी फीचर्स पर अबतक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन इसमें टाटा एचबीएक्स में डेटारम रनिंग लाइट्स जैसा कि टाटा की दूसरी एसयूवी में दिया गया है. इसका लुक काफी मस्कुलर बनाया गया है.

स्पोर्टी ग्रिल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रैपअराउंड टेल लैंप के साथ ही ट्रेंडी अलॉय व्हील्ज देखने को मिल सकते हैं.  Mahindra KUV 100 तथा Maruti Suzuki इग्निस से हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें