10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy M13 4G और 5G भारत में लॉन्च, 23 जुलाई से सेल की शुरुआत

Samsung ने भारत में अपने Galaxy M13 4G और 5G को लॉन्च कर दिया है. यह Samsung की तरफ से एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को आप 23 जुलाई से Amazon से खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy M13 4G/5G Launched in India: Samsung ने अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन Galaxy M13 4G और 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. Samsung के तरफ से M13 को 4G और 5G दोनों ही ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. अगर इस स्मार्टफोन के कुछ मुख्य खूबियों की बात करें तो इनमें आपको 12GB तक रैम, 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है.

Samsung Galaxy M13 4G/5G Specification

Galaxy M13 4G वेरिएंट में कंपनी ने 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले एक इस्तेमाल किया है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Samsung ने अपने ही Exynos 850 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है. स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो आप इसके रैम को विर्चुअलि 12GB तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है.

Galaxy M13 5G वेरिएंट की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक FHD+ डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके रियर में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन के रैम को भी आप विर्चुअलि 12GB तक बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है.

Samsung Galaxy M13 4G/5G Price

Galaxy M13 4G के कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 में खरीदा आज सकता है. Galaxy M13 5G वेरिएंट के बेस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रखी गयी है और वहीं इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 15,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस स्मार्टफन को आप 23 जुलाई से Amazon से खरीद सकेंगे. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको तुरंत 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें