17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Piaggio ने पेश किया नया Ape NXT+, कीमत 2.35 लाख रुपये से शुरू

इटली की वाहन कंपनी पियाजियो की भारतीय अनुषंगी पियाजियो व्हीकल्स ने यात्रियों के लिए नया तिपहिया एप एनएक्सटी+ पेश किया है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है.

Piaggio Ape NXT+: इटली की वाहन कंपनी पियाजियो की भारतीय अनुषंगी पियाजियो व्हीकल्स ने यात्रियों के लिए नया तिपहिया एप एनएक्सटी+ लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है. पियाजियो व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने कहा कि घरेलू स्तर पर शोध के बाद विकसित इस तिपहिया का पेट्रोल, सीएनजी और एलपीजी संस्करण पेश किया गया है. घरेलू बाजार में छोटे वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पीवीपीएल पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक संस्करणों में अपने यात्री और कार्गो वाहनों की पेशकश करती है.

पीवीपीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने बताया कि अभी कोविड-19 से संबंधित कोई प्रतिबंध नहीं हैं लेकिन उच्च वाहन लागत, वित्त प्राप्त करने में कठिनाई और ईंधन की लागत जैसे मुद्दे यात्री तिपहिया खंड के लिए चुनौती बने हुए हैं. ग्रैफी ने कहा, ‘‘हमें इस साल मार्च तक अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन अप्रैल-जून की अवधि में मांग में कमी आई. यही कारण है कि हम इस उत्पाद को बाजार में उतार रहे हैं, क्योंकि हमें लगता है कि सीएनजी निश्चित रूप से कम से कम अगले तीन से पांच वर्षों में कार्गो और यात्री दोनों क्षेत्रों की मांग को समर्थन देगा.” उन्होंने कहा कि सीएनजी तिपहिया वाहनों का अभी कंपनी की कुल बिक्री में हिस्सा है. वहीं डीजल तिपहिया वाहनों की महामारी-पूर्व के स्तर से 20 प्रतिशत कम है. इसके अलावा पियाजियो ने इलेक्ट्रिक वाहन में भी वृद्धि देखी है.

डिएगो ने कहा, ‘‘हम पियाजियो में सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल ईंधन संस्करण के साथ एक और तिपहिया यात्री वाहन की पेशकश करने से उत्साहित हैं. वैकल्पिक ईंधन विकल्पों की बढ़ती मांग और प्रदूषण को नियंत्रित करने की आवश्यकता सीएनजी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें