10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oneplus जल्द लॉन्च करने वाला है अपना 50 इंच का Smart TV, फीचर्स की लिस्ट देख भरोसा नहीं कर पाएंगे आप

OnePlus ने हाल ही में अपने नये स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च करने की बात कही है. यह स्मार्ट टीवी पूरी तरह से फीचर लोडेड होने वाली है.

OnePlus Y1S Pro Smart TV: OnePlus ब्रांड को हम सभी जानते हैं. भारत में इसे इसके प्रीमियम स्मार्टफोन्स के कारण जाना जाता है. आपको बता दें OnePlus की रेंज में केवल स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि, स्मार्ट टीवी भी मौजूद है. OnePlus ने कुछ दिनों पहले भारत में अपने 43-इंच 4K डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी Y1S Pro को लॉन्च किया था और अब जल्द ही Y1S Pro के 50 इंच वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्ट टीवी में भी 43-इंच वर्जन के जैसे ही फीचर्स दिए जाने वाले हैं. इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें आपको 10-बिट कलर डेप्थ, HDR10+ HDR10 और HLG सपोर्ट वाला एक डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्मार्ट टीवी को तीन तरफ से पतले बेजल्स से घेरा गया है और इसकी चिन भी काफी पतली है.

OnePlus Y1S Pro फीचर्स

OnePlus के स्मार्ट टीवी के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको रियल टाइम में इमेज क्वालिटी बढ़ाने के लिए गामा इंजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्ट टीवी Android 10 पर आधारित होगा और स्मार्ट मैनेजर फीचर के साथ आएगा. OnePlus का यह स्मार्ट टीवी कनेक्ट 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा और इस टेक्नोलॉजी की मदद से OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स WiFi या फिर सेलुलर कनेक्शन का उपयोग किए बिना सीधे टीवी से कनेक्ट और कास्ट कर सकेंगे. इस स्मार्टफोन में आपको लॉ लेटेंसी फीचर भी दी गयी है. आप इसे बिना किसी परेशानी के Xbox One X और Playstation 5 जैसे गेमिंग कंसोल से कनेक्ट कर सकेंगे. इस स्मार्ट टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 24W के स्पीकर्स मिलने की उम्मीद ह. यह स्मार्ट टीवी MediaTek MT9216 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमे 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. OnePlus Y1S Pro स्मार्ट टीवी के कनेक्टिविटी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0, 1 इथरनेट पोर्ट, 2XHDMI 2.0 पोर्ट, 2XUSB 2.0 पोर्ट और डुअल-बैंड WiFi के लिए भी सपोर्ट दिए गए हैं.

OnePlus Y1S Pro प्राइस

OnePlus TV Y1S Pro स्मार्ट टीवी के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. अगर हम इसके 50 इंच वेरिएंट की बात करें तो यह अपने 43 इंच वेरिएंट से महंगा होने वाला है. फिर भी अगर अनुमान लगाया जाए तो इस स्मार्ट टीवी की कीमत 32,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें