23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mobile Internet Speed के मामले में भारत की रैंकिंग सुधरी, लेकिन अब भी इतने देशों से पीछे

भारत की अक्टूबर माह में औसत डाउनलोडिंग इंटरनेट स्पीड 13.45 mbps रही है. इसी दौरान औसत अपलोडिंग स्पीड 3.36 Mbps रही है.

Mobile Internet Speed Test: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है. ग्लोबल इंटरनेट स्पीड टेस्टिंग एजेंसी ऊक्ला की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले माह सितंबर 2021 के मुकाबले अक्टूबर 2021 में भारत की रैकिंग में 5 पायदान का सुधार हुआ है. इस तरह भारत को 141 देशों के बीच 117वां स्थान मिला है.

भारत की अक्टूबर माह में औसत डाउनलोडिंग इंटरनेट स्पीड 13.45 mbps रही है. इसी दौरान औसत अपलोडिंग स्पीड 3.36 Mbps रही है. ग्लोबली इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो अक्टूबर माह में औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 28.61 mbps और अपलोडिंग स्पीड 8.38 mbps रही है.

Also Read: Jio vs Vi vs Airtel: 4G डाउनलोड स्पीड में जियो टॉप पर, जानें दूसरी कंपनियों का हाल

भारत के पड़ोसी देशों की बात करें, तो नेपाल और पाकिस्तान मोबाइल इंटनरेट स्पीड के मामले में भारत से आगे हैं. इस साल अक्टूबर माह में नेपाल 107वीं रैंक हासिल करने में कामयाब रहा है. वहीं, पाकिस्तान 110वें स्थान पर है. इस लिस्ट में श्रीलंका काे 120वां जबकि अफगानिस्तान को 139वां स्थान मिला है.

ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट के मामले में दुनियाभर में भारत को अक्टूबर माह में 70वां स्थान मिला है. इस दौरान औसत डाउनलोडिंग स्पीड 46.18 mbps रही. यहां पिछले महीने की तुलना में दो पायदान का नुकसान हुआ है. तब भारत की औसत अपलोडिंग स्पीड 44.11 mbps रही थी.

इन देशों में है सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट स्पीड

  • यूएई – 130.19 mbps

  • नार्वे – 107.50 mbps

  • साउथ कोरिया – 98.93 mbps

  • कतर – 92. 83 mbps

  • नीदरलैंड – 91.55 mbps

इन देशों में है सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड

  • सिंगापुर – 188.11 mbps

  • थाईलैंड – 173.44 mbps

  • हांग-कांग – 170.48 mbps

  • चिली – 163.49 mbps

  • डेनमार्क – 146.64 mbps

Also Read: BSNL का बंपर रीचार्ज प्लान! 36 रुपये में कॉलिंग डेटा सबकुछ, Jio Airtel Vi भी पीछे छूटे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel