22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने आया Meta का AI लैंग्वेज मॉडल Llama2

What Is Meta AI Model Llama2 - मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के लिए एआई चैटबॉट पेश कर दिया है. खास बात यह है कि इसके लिए मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से साझेदारी की है.

Meta AI Model Llama2 : चैटजीपीटी (ChatGPT) की दिनोंदिन बढ़ती लोकप्रियता के बीच इन दिनों टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों में अपने – अपने चैट जेनेरेटिव एआई मॉडल (Chat Generative AI Model) लॉन्च करने की होड़ मच गई है. गूगल ने ताबड़तोड़ अपना बार्ड (Google Bard) लॉन्च किया. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े अमीर एलन मस्क (Elon Musk) ने भी अपना एआई मॉडल एक्सएआई (xAI) लॉन्च करने की घोषणा कर दी. अब इस रेस में मेटा (Meta) भी कूद गई है. अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म और कई अहम बेहतरीन ऐप्स और फीचर्स के लिए जाना जानेवाली मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक के लिए एआई चैटबॉट पेश कर दिया है. खास बात यह है कि इसके लिए मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से साझेदारी की है. यही माइक्रोसॉफ्ट चैटजीपीटी बनानेवाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) को फंड करनेवाली कंपनी भी है.

चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक की मूल कंपनी मेटा अपने कृत्रिम बुद्धिमत्ता चैटबॉट लामा 2 (Meta AI ChatBot) को माइक्रोसॉफ्ट सहित प्रमुख क्लाउड प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी के माध्यम से कमर्शियल उपयोग के लिए उपलब्ध करा रही है. मेटा का यह एआई सिस्टम बनाया है, जो चैटजीपीटी और गूगल के बार्ड को टक्कर देती है. इसे Llama 2 के नाम से जाना जाता है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया कि कंपनी अपने एआई लार्ज लैंग्वेज मॉडल के नेक्स्ट जेनरेशन को पेश करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी कर रही है. इस तकनीक को कमर्शियल उपयोग के लिए मुफ्त बना रही है. मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि लोग इसके नये एआई मॉडल को सीधे या साझेदारी के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, जो उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड प्लैटफॉर्म अज्योर (Azure AI) पर माइक्रोसॉफ्ट के सुरक्षा और कंटेंट टूल के साथ उपलब्ध कराता है.

Undefined
Chatgpt और google bard को टक्कर देने आया meta का ai लैंग्वेज मॉडल llama2 2
Also Read: ChatGPT को पीछे छोड़ Threads ने हासिल की यह खास उपलब्धि

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट में शेयर की जानकारी

मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि ओपन सोर्स इनोवेशन को बढ़ावा देता है क्योंकि यह कई डेवलपर्स को नयी तकनीक के साथ निर्माण करने में सक्षम बनाता है. यह प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी सुधार करता है. मेरा मानना है कि अगर इकोसिस्टम ओपन होता है तो यह अधिक संभावनाओं के द्वार खोलता है. यही कारण है कि हम लामा 2 की ओपन सोर्सिंग कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट अपनी ओर से कंटेंट फिल्टरिंग जैसे क्लाउड टूल के इस्तेमाल के लिए Azure AI कैटलॉग के माध्यम से Llama 2 को उपलब्ध करा रहा है. यह टूल सीधे विंडोज पीसी (Windows PC) पर भी चल सकता है. इसके साथ ही अमेजन वेब सर्विसेज (Amazon Web Services) और हगिंग फेस (Huggingface) जैसे बाहरी प्रदाताओं के माध्यम से भी उपलब्ध होता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें