11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को जल्द करेगी लॉन्च, जानें पूरी डीटेल

Maruti Suzuki फिलहाल अपने पहले इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा और इसमें क्या विशेषताएं होंगी, इन सभी बातों को आज हम आपको डीटेल में बताने वाले हैं.

Maruti Suzuki Upcoming Electric Car: पिछले कुछ समय से देश में इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड काफी बढ़ गयी है. इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों के रेंज में इलेक्ट्रिक वाहनों को जोड़ने लगे हैं. आपको बता दें देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने जल्द ही इस फील्ड में कदम रखने की बात कही है. रिपोर्ट्स की मानें तो Maruti Suzuki ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक कार पर काम करना शुरू भी कर दिया है. Maruti Suzuki की तरफ से यह इनकी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. यह कार एक मिड साइज SUV सेगमेंट की कार होने वाली है. फिलहाल कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक कार को ‘Y88’ के कोडनेम से सम्बोधित कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस कार से जुड़ी RFQ भी जारी कर दी है.

Maruti Suzuki ‘Y88’ स्पेक्स

इस कार में कंपनी TDSG बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाने वाला है. यह गुजरात में स्थित पहली लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाली फैसिलिटी है. इस कार के लम्बाई की बात करें तो यह करीब 4.2 मीटर लम्बी होने वाली है और साथ ही इसका व्हीलबेस 2700mm की हो सकती है.यह इल्क्ट्रिक कार 27PL स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. आपको बता दें यह कार Toyota के ग्लोबल 40PL प्लेटफॉर्म से ली जाएगी.

Maruti Suzuki की यह कार कब होगी लॉन्च?

Maruti Suzuki की यह इलेक्ट्रिक SUV 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश की जाने वाली है. अगर इस कार के लॉन्च की बात करें तो कंपनी इसे 2024 में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है. इस कार की कीमत 13-15 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में इस कार का मुकाबला MG ZS EV से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें