16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra की सबसे सस्ती कार पर हजारों की छूट, कैश डिस्काउंट के साथ मिलेंगे एक्सेसरीज भी

Mahindra अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. ऐसे में अगर आप नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास बढ़िया मौका है. क्योंकि, डिस्काउंट ऑफर के तहत XUV 3XO मॉडल के बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट को सस्ते में खरीद सकते हैं.

अगर आप नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर आपके पास Mahindra XUV 3XO खरीदने का अच्छा मौका है. क्योंकि, महिंद्रा ने नवंबर 2025 में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV XUV3XO पर जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी XUV 3XO के बेस वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट तक पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज बेनिफिट्स दे रही है, जिनकी कुल वैल्यू 55,000 रुपये तक जाती है. दरअसल, कंपनी इन ऑफर्स के पीछे का मकसद त्योहारों के बाद ग्राहकों को आकर्षित करना और SUV की सेल को बढ़ावा देना है. ऐसे में आप XUV 3XO को MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L वेरिएंट में खरीद सकते हैं.

Mahindra XUV 3XO के किस वेरिएंट पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?

  • XUV 3XO MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro के बेस और मिड वेरिएंट्स पर 30 हजार रुपये तक का कैश ऑफर और 20 हजार रुपये तक का एक्सेसरीज का फायदा कंपनी ग्राहकों को दे रही है.
  • XUV 3XO AX5 (पेट्रोल और डीजल) वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक के एक्सेसरीज का फायदा दे रही है. यानी कि इस वेरिएंट पर 20000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है.
  • XUV 3XO AX5 L (पेट्रोल) वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज का ऑफर दिया जा रहा है. यानी कि टोटल 30 हजार रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
  • XUV 3XO AX7 L (पेट्रोल) वेरिएंट पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है. कंपनी इस वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के एक्सेसरीज फायदा दे रही है.
  • XUV 3XO AX7, AX7 L (डीजल) और AX7 (पेट्रोल) वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये तक के एक्सेसरीज का फायदा मिलेगा.

Disclaimer: कार पर डिस्काउंट और बेनिफिट्स शहर, डीलर और मॉडल पर निर्भर करते हैं. ऐसे में गाड़ी खरीदने से पहले शोरूम में जाकर डिस्काउंट की जानकारी ले लें.

यह भी पढ़ें: Mahindra XEV 9S: भारत की पहली 7-Seater Electric SUV का 27 नवंबर को धमाकेदार डेब्यू

यह भी पढ़ें: Tata Sierra का नया Teaser जारी: Exterior और Interior दोनों ने लूटी लाइमलाइट!

यह भी पढ़ें: स्कोडा इंडिया का नया गेम प्लान, आयेंगे ज्यादा ग्लोबल मॉडल्स, EV लॉन्च होल्ड पर

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel