12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra XUV 7XO Launch Tomorrow: नया डिजाइन, हाई-टेक फीचर्स और पावरफुल इंजन, लग्जरी इंटीरियर और कीमत का खुलासा

महिंद्रा XUV 7XO का लॉन्च 5 जनवरी 2026 को होगा. जानें नया डिजाइन, लग्जरी इंटीरियर, इंजन विकल्प, कीमत और Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी SUVs से मुकाबला.

Mahindra XUV 7XO Launch Tomorrow: भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कल का दिन बेहद खास होने वाला है. महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित नई SUVXUV7XO को 5 जनवरी 2026 को पेश करने जा रही है. यह मॉडल दरअसल XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन है, लेकिन इसमें इतने बदलाव किए गए हैं कि इसे एक नई पहचान मिलती है. दिसंबर 2025 से ही इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब लॉन्च से ठीक पहले ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आइए जानते हैं इस SUV की हर अहम डिटेल.

नया दमदार लुक

XUV 7XO का बाहरी डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक और स्टाइलिश होगा. फ्रंट ग्रिल को नए वर्टिकल पैटर्न के साथ तैयार किया गया है, जिसमें महिंद्रा का ‘ट्विनपीक्स’ लोगो चमकता दिखेगा. हेडलाइट्स अब ट्विन-पॉड सेटअप में आएंगी, जिनमें शार्प LED DRLs होंगे. नया बंपर, रिवाइज्ड एयर डैम और 18-इंच अलॉयव्हील्स टॉप वेरिएंट्स को और प्रीमियम बनाएंगे. पीछे की ओर नयी LED टेललाइट्स और रीडिजाइन टेलगेट SUV को ताजा पहचान देंगे.

लग्जरी इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्स

महिंद्रा ने इस बार इंटीरियर को और ज्यादा प्रीमियम बनाने पर फोकस किया है. केबिन में सॉफ्ट-टच मटेरियल और ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट मिलेगा, जिसमें 12.3-इंच के हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले शामिल होंगे. फ्रंट पैसेंजर सीट में ‘बॉसमोड’ दिया गया है, जिससे पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम मिलेगा. नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पियानो-ब्लैक फिनिश और टैन-ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड बेहद मॉडर्न लगेगा. फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, सराउंड-व्यू कैमरा और लेवल-2 ADAS शामिल होंगे.

वही दमदार इंजन विकल्प

XUV 7XO में वही इंजन लाइनअप मिलेगा जो XUV 700 में था. 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 200hp और 380Nm का पावर देगा, जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 185hp और 450Nm तक की ताकत पैदा करेगा. डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प भी रहेगा. ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे.

कीमत और वेरिएंट्स

महिंद्रा XUV 7XO की कीमत 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. तुलना करें तो XUV 700 की शुरुआती कीमत 14.60 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 23.71 लाख रुपये है. नए मॉडल में प्रीमियम फीचर्स और अपडेटेड डिजाइन के चलते कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

टक्कर किससे होगी?

लॉन्च के बाद XUV 7XO का मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Alcazar, MG Hector और Tata Safari से होगा. इन तीनों SUVs के बीच भारतीय ग्राहकों को अब एक और दमदार विकल्प मिलेगा, जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन पेश करेगा.

यह भी पढ़ें: 10.99 लाख रुपये में Kia Seltos ने मारी एंट्री, डिजाइन और फीचर्स में Tata Sierra को दे रहा सीधी टक्कर

यह भी पढ़ें: Thar Roxx बनाम Jimny बनाम Gurkha 5-डोर: असली ऑफ-रोडर कौन, फैमिली के लिए कौन परफेक्ट?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel