Man Riding Bike With Crocodile : सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है. यहां लोग तरह-तरह के करतब दिखाते भी मिल जाएंगे. इसी क्रम में मगरमच्छ से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बाइक पर विशालकाय मगरमच्छ को बांधकर सड़क पर बड़े मजे से आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है.
डर नहीं लगा क्या?
मगरमच्छ जैसा कोई खूंखार जीव अगर सामने आ जाये, तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनका खतरों से खेलना शगल होता है. वायरल हुआ यह वीडियो भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है. इसमें हमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह एक आदमी मगरमच्छ को बाइक पर बांधकर उसकी पीठ पर बैठकर बाइक दौड़ा रहा है.
आप भी देखें यह वायरल वीडियो
इस वीडियो को oy._.starrr नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा है, वह आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता है. यह नजारा देख कर उस दिलेर बाइक सवार के साथ राह चलते लोग भी थोड़ी देर के लिए सहम गए. उसी तरह सोशल मीडिया पर भी जिसने यह वीडियो देखा, वह एकाएक यह सोचकर दंग रह जा रहा है कि ऐसा कैसे संभव है!
Also Read: VIRAL हो रहा ‘इंपॉसिबल डांस’, यह VIDEO देख RRR के ‘नाचो-नाचो’ का नाच भूल जाएंगे…

