18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KM5000: 188 KM/H की रफ्तार से दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, चार्जिंग का किचकिच नहीं, जानें कीमत

KM5000 Price in india/e-cruiser bike in india: KM5000 दो प्रकार के चार्जिंग ऑपशन के साथ बाजार में आएगा. एक हाई-स्पीड बूस्ट चार्जर जो इस बाइक को दो घंटे से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. जानें कीमत

यदि आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां…इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कबीरा मोबिलिटी ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 को पेश किया जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. कंपनी की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार, यह बाइक 188 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है और एक बार चार्ज होने पर अधिकतम 344 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ओर से इस बाइक को लेकर बताया गया है कि उसकी इस बाइक को इसी साल औपचारिक रूप से बाजार में उतार दिया जाएगा और वर्ष 2024 में यह लोगों की पहुंच में होगा. इस इलेक्ट्रिक बाइक की गोवा में शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

पेट्रोल बाइक की तुलना में कैसी है ये

कबीरा मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जयबीर सिवाच ने इस बाइक की तारीफ के पुल बांधे और कहा कि हम इलेक्ट्रिक बाइक खंड से की जा सकने वाली अपेक्षाओं को लगातार बढ़ाने में लगे हुए हैं. नयी बाइक केएम5000 हमारी इस धारणा का सबूत है कि इलेक्ट्रिक बाइक अब प्रदर्शन और सुरक्षा के मामले में पेट्रोल से चलने वाली बाइक से यदि बेहतर नहीं तो बराबरी पर हैं.

Also Read: Hero MotoCorp ने महंगी इलेक्ट्रिक बाइक के लिए Zero Motorcycles से मिलाया हाथ

जयबीर सिवाच ने कहा कि कंपनी के कई उत्पाद विनिर्माण प्रक्रिया में हैं और बहुत जल्द बाजार में उतारे जाएंगे. उम्मीद है कि इस तरह की बाइक का शौक रखने वालों को ये बाइक जरूर पसंद आएगी.

चार्जिंग ऑपशन की बात

KM5000 दो प्रकार के चार्जिंग ऑपशन के साथ बाजार में आएगा. एक हाई-स्पीड बूस्ट चार्जर जो इस बाइक को दो घंटे से भी कम समय में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है और रात भर चार्ज करने के लिए एक मानक चार्जर इसमें दिया जाएगा. आपको बता दें कि गोवा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने फरवरी 2021 में अपनी पहली ई-बाइक, KM3000 और KM4000 लॉन्च किया था. 11.6 kWh वाटर-कूल्ड LFP बैटरी पैक से यह बाइक लैस होगी जो एक बार चार्ज करने पर 344 किमी की बेजोड़ रेंज प्रदान करेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel