30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

236 शहरों में पहुंचा जियो ट्रू 5जी, 10 और शहरों में हुआ लॉन्च

Reliance Jio True 5G Latest Launch Update: रिलायंस जियो ने 10 नये शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसी के साथ True5g नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है.

Jio True 5G Latest Update: रिलायंस जियो ने 10 नये शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है. इसमें आंध्र प्रदेश के हिंदपुर, मदनापल्ले, प्रोद्दातूर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, उड़ीसा के तलचर, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर, तेलंगाना के मनचेरियल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और उत्तराखंड के रुड़की शामिल हैं. इसी के साथ True5g नेटवर्क से जुड़ने वाले शहरों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है.

रिलायंस जियो इनमें से अधिकांश शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है. इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

Also Read: Reliance Jio के नये रीचार्ज प्लान्स – सस्ते में पाएं 2.5GB डेली डेटा, साथ में कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स फ्री

इन सभी शहरों में जियो यूजर्स जियो वेलकम ऑफर का लाभ उठा पाएंगे. इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 1Gbps+ की तेज रफ्तार वाले 5जी इंटरनेट नेटवर्क का लाभ पा सकते हैं.

इस अवसर पर जियो के प्रवक्ता ने कहा कि हम 8 राज्यों के 10 शहरों में एक साथ जियो ट्रू 5जी की शुरुआत पर गौरवान्वित हैं. इस लॉन्च के साथ ही देशभर के 236 शहरों में जियो यूजर्स, जियो ट्रू 5जी के फायदे से नववर्ष में लाभान्वित हो सकेंगे.

जियो ट्रू 5जी की जिन शहरों में शुरुआत हुई है वह देश में टूरिज्म, व्यवसाय और शिक्षण केंद्रों के लिहाज से अहम हैं. इस जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के साथ ही उपभोक्ता न सिर्फ टेलिकॉम नेटवर्क का फायदा उठाएंगे, बल्कि इसके इस्तेमाल से ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और औद्यौगिक इकाइयों में तेज स्पीड का अनुभव कर लाभान्वित हो पाएंगे.

हम आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें तेजी से डिजिटाइजेशन के लिए सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें