10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Father’s Day 2023: पापा को गिफ्ट करें ये यूजफुल गैजेट्स, उन्हें जरूर आयेंगे पसंद

Father's Day Gift Ideas - आपके पास अपने पिता जी को एक विशेष उपहार देने का बेहतरीन मौका है. अगर आपके पापा को गैजेट्स पसंद हैं, तो मार्केट में कई अच्छे और उपयोगी गैजेट्स मौजूद हैं. हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ऑप्शंस, जिनमें से आपको अपने डैड के लिए सही गिफ्ट चुनने में आसानी होगी.

Father’s Day Gift Ideas : हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया जाता है. इस बार यह खास अवसर 18 जून को मनाया जा रहा है. ऐसे में आपके पास अपने पिता जी को एक विशेष उपहार देने का बेहतरीन मौका है. अगर आपके पापा को गैजेट्स पसंद हैं, तो मार्केट में कई अच्छे और उपयोगी गैजेट्स मौजूद हैं. हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ऑप्शंस, जिनमें से आपको अपने डैड के लिए सही गिफ्ट चुनने में आसानी होगी.

Father’s Day Gift Ideas : Smartphone

अगर डैड के पास पहले से फीचर फोन है या उनका मौजूदा स्मार्टफोन पुराना पड़ चुका है, तो उन्हें एक बढ़िया सा स्मार्टफोन गिफ्ट किया जा सकता है. कौन सा फोन दें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके डैड कितने टेक फ्रेंडली हैं और आपका बजट कितना है.

Also Read: Happy Father’s Day 2023 Wishes Images Status: फादर्स डे पर लगाएं पिता के नाम का स्टेटस, महसूस कराएं उन्हें खास
Father’s Day Gift Ideas : Fitness Band

फादर्स डे पर आप अपने पापा को फिटनेस के लिए मोटिवेट करें और इस बार उन्हें गिफ्ट में एक फिटनेस बैंड दें. इसकी मदद से हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और दूसरी जरूरी चीजें ट्रैक की जा सकती हैं. यह डिवाइस उनकी हर एक्टिविटी का ध्यान रखेगा और उन्हें कुछ कदम और चलने के लिए प्रेरत करेगा.

Father’s Day Gift Ideas : Radio

आज जमाना भले ही बदल गया है, लेकिन आज भी जब कहीं पुराने गाने चलते होंगे, तो आपने पिता को उसमें मग्‍न होते हुए जरूर देखा होगा. पिता की पसंद को समझते हुए आप उन्‍हें रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं. यह गिफ्ट उन्‍हें बहुत पसंद आयेगा.

Also Read: 10 हजार से सस्ता Realme का यह स्मार्टफोन देता है iPhone 14 Pro Max वाली वाइब्स, फीचर्स दिल जीतनेवाले
Father’s Day Gift Ideas : Massage Pillow

दिनभर के काम से आपके पिता का शरीर भी जरूर थक जाता होगा और उन्हें शरीर में दर्द महसूस होता होगा. लेकिन वो किसी को जताते नहीं. ऐसे में उनकी तकलीफ समझते हुए आप उन्हें मसाज पिलो दे सकते हैं. ये उनके लिए काफी यूजफुल रहेगा.

Father’s Day Gift Ideas : Power Bank

पापा के स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट किया जा सकता है. इससे वह बैटरी खत्म होने की चिंता किये बगैर अपना गैजेट इस्तेमाल कर पाएंगे. बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है.

Father’s Day Gift Ideas : Tracking Key Chain

पिताजी अगर सामान रखकर भूल जाते हैं, तो उन्हें ट्रैकिंग की-चेन गिफ्ट कर सकते हैं. यह मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल होता है. इसे किसी ऐसे सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है. इस डिवाइस से मोबाइल पर उसकी लोकेशन देख लेंगे. इसे कार और बाइक में इस्तेमाल कर पार्किंग में खड़ी गाड़ी आसानी से ढूंढ़ी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें