7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WhatsApp स्टिकर्स से दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को ऐसे कहें Merry Christmas

Christmas 2020 Wishes, Images, Quotes, Greetings, Messages, HD Photos, Videos, Pics, SMS, How to send WhatsApp Christmas Stickers: क्रिसमस का त्योहार आ चुका है और ऐसे में आप अपने चहेतों को घर बैठे इसकी शुभकामनाएं भेज सकते हैं. Whatsapp बहुत सारे स्टिकर्स पैक ऑफर करता है. अब यूजर्स कम समय में ज्यादा रोचक तरीकों से विश करना चाहते हैं और इसके लिए WhatsApp स्टिकर्स बेस्ट विकल्प है.

Christmas 2020 Wishes, Images, Quotes, Greetings, Messages, HD Photos, Videos, Pics, SMS, How to send WhatsApp Christmas Stickers: क्रिसमस का त्योहार आ चुका है और ऐसे में आप अपने चहेतों को घर बैठे इसकी शुभकामनाएं भेज सकते हैं. Whatsapp बहुत सारे स्टिकर्स पैक ऑफर करता है. अब यूजर्स कम समय में ज्यादा रोचक तरीकों से विश करना चाहते हैं और इसके लिए WhatsApp स्टिकर्स बेस्ट विकल्प है. आप भी WhatsApp स्टिकर्स की मदद से क्रिसमस विश कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ टिप्स के बारे में पता होना जरूरी है. WhatsApp स्टिकर्स डाउनलोड करने और उपयोग करने का आसान तरीका आइए जानें-

WhatsApp स्टिकर्स डाउनलोड करने का तरीका

  • Google Play Store पर जाएं. यहां आप WhatsApp Christmas Stickers लिखकर सर्च करें. इसके बाद आपको WhatsApp स्टिकर्स ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी.

  • आपको इन ऐप्स में से किसी एक को चुनना होगा. लेकिन किसी को भी सिलेक्ट करने से पहले इसके रिव्यू अच्छे से पढ़ें. ताकि आपको अंदाजा हो जाएगा कि कौन सा ऐप आपके लिए बेहतर है.

  • डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें. यहां आपको कुछ पैक्स दिये गए होंगे. जो भी स्टिकर पैक आपको डाउनलोड करना है, उसे Add to WhatsApp कर दें. ऐड होने के बाद आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा. इसके बाद यह पैक आपके WhatsApp पर डाउनलोड हो जाएगा.

  • डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें, जिसमें आपको वहाट्सऐप में स्टिकर ऐप करने के लिए ‘+’ बटन पर टैप करना होगा, जो स्टिकर विंडो के ऊपर दाएं कोने पर दिया गया.

  • इसके बाद आपके सामने एक छोटा बॉक्स पॉप-अप होगा, जिसमें लिखा होगा ‘क्या आप इस स्टिकर को व्हाट्सऐप में एेड करना चाहते हैं.’ फिर आपको ‘ADD’ बटन पर टैप करना होगा.

  • अब आपको अपने व्हाट्सऐप में नये क्रिसमस स्टिकर दिखाई देंगे. चेक करने के लिए, आपको बस वहाट्सऐप को खोलना होगा और उस व्यक्ति की चैट को खोलना होगा, जिसे आप यह भेजना चाहते हैं.

  • WhatsApp स्टिकर्स डाउनलोड होने के बाद उस व्यक्ति की चैट ओपन करें, जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. यहां आपको चैटबॉक्स में इमोजी आइकन पर टैप करना होगा. जहां आपको स्टिकर्स का विकल्प मिलेगा.

  • स्टिकर्स विकल्प पर टैप करें और आपने जो पैक इंस्टॉल किया है, वह ओपन होगा. इनमें से आप जो भी ​स्टिकर भेजना चाहते हैं उस पर क्लिक करें और सेंड कर दें.

Also Read: WhatsApp पर इस साल आये ये New Features, आपने ट्राई किया क्या?
Also Read: WhatsApp Web पर आ रहा कॉलिंग फीचर, लैपटॉप से भी कर पाएंगे वीडियो और वॉइस कॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें