12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 7299 में आया 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले वाला ये धांसू स्मार्टफोन

New Smartphone Lava Z2s Price: किफायती स्मार्टफोन और फीचर फोन के लिए मशहूर भारतीय कंपनी Lava ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है- Lava Z2s है. लावा का यह फोन ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर, बड़ी बैटरी, एचडी डिस्प्ले सहित कई दमदार फीचर्स से लैस है. आइए जानें लावा के नये फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में-

Lava Z2s Price Specs, New Smartphone Launch: किफायती स्मार्टफोन और फीचर फोन के लिए मशहूर भारतीय कंपनी Lava ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है- Lava Z2s है. लावा का यह फोन ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर, बड़ी बैटरी, एचडी डिस्प्ले सहित कई दमदार फीचर्स से लैस है. आइए जानें लावा के नये फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में-

Lava Z2s एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले के साथ लेकर आयी है. इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है. यह लावा की जेड सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी 5000mAh बैटरी दे रही है. अच्छी बात यह है कि लावा के इस हैंडसेट की कीमत पॉपुलर चाइनीज कंपनियों के एंट्री लेवल स्मार्टफोन से कम है.

Lava Z2s की स्पेसिफिकेशन्स

  • Display : 6.50 inch (720×1600)
  • Processor : Octacore MediaTek Helio
  • Front Camera : 5MP
  • Rear Camera : 8MP
  • RAM : 2GB
  • Storage : 32GB
  • Battery : 5000mAh
  • OS : Android 11 Go Edition

Also Read: Lava ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया सस्ता स्मार्टफोन; इसका कैमरा, स्टोरेज और कलर कस्टमाइज करा सकेंगे आप
Lava Z2s की कीमत

Lava Z2s को केवल एक वेरिएंट यानी 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 7,299 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत लावा का यह लेटेस्ट फोन इसे 7,099 रुपये में कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से स्ट्रिप्ड ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. इसके साथ कंपनी 100 दिनों की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है.

Also Read: Lava ने लॉन्च किया ऐसा फोन, बिना टच किये नाप सकते हैं बुखार, कीमत 2000 से भी कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें