10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, लोगों को क्यों भा रहा है ‘वन प्लस’

इन दिनों स्मार्टफोन को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. स्मार्टफोन खरीदते वक्त विकल्पों की कमी नहीं है. सैसमंग, जिओमी, एप्पल सहित कई ऐसी कंपनियां बाजार में हैं, जो लोगों को लुभा रही हैं. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी जिओमी भारत में पहले से ही लोकप्रिय है. लेकिन कुछ दिनों से आम उपभोक्ता ‘वन प्लस’ को […]

इन दिनों स्मार्टफोन को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. स्मार्टफोन खरीदते वक्त विकल्पों की कमी नहीं है. सैसमंग, जिओमी, एप्पल सहित कई ऐसी कंपनियां बाजार में हैं, जो लोगों को लुभा रही हैं. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी जिओमी भारत में पहले से ही लोकप्रिय है. लेकिन कुछ दिनों से आम उपभोक्ता ‘वन प्लस’ को काफी पसंद कर रहा है. आइये जानते हैं कि वन प्लस में क्या है खास –

वन प्लस अन्य किसी स्मार्टफोन से ज्यादा बड़ा है. ज्यादातर स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्पले है. जबकि वन प्लस 5.5 इंच का स्क्रीन है. 64 जीबी मैमोरी वाले स्मार्टफोन , 8.9 मिमी चौड़े, 162 ग्राम के इस स्मार्टफोन का आउटलुक बेहद आकर्षक है. यल क्‍वालिटी के पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है. फोन के बैक में एक छोटी मेटल की पट्टी है जिसपर कैमरा लेंस और डुअल एलइडी फ्लैश है. फोन के व्यूइंग ऐंगल्स अच्छे हैं और टेक्स्ट और ग्राफिक्स क्रिस्प और शार्प दिखते हैं

वन प्लस के साथ कई और खूबियां जुड़ी हुई हैं. एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप वर्जन और ‘वन प्लस’ के खुद के डिजायन किये ऑक्सीजन ओएस के कॉम्बिनेशन के साथ आता है. स्नैपड्रैगन 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 4 जीबी रैम के साथ स्मार्टफोन में कई अन्य खासियत भी हैं.

वन प्लस एक्स

वन प्लस के बाद ‘वन प्लस एक्स’ की लॉचिंग की भी तैयारी कर ली गयी है. सिलवर बुलेट और जेबीएल ई-1+ इयरफोन इसकी खास विशेषताओं में से एक है. स्मूथ एलमुनियम से बने इयरफोन बेहद हल्के और स्टाइलिश लोगों को बेहद आकर्षित करते हैं.यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. इसके ऑनिक्स वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है और सेरामिक वेरिएंट 22,999 रुपये में मिलेगा. वनप्लस एक्स स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर मिलेगा. वनप्लस एक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिये बढ़ाया जा सकता है. 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel